बीकानेर abhayindia.com केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल द्वारा बीकानेर संसदीय क्षेत्र में वैश्विक महामारी कोरोना COVID-19 वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए सांसद कोष तथा सी.एस.आर. मद से बीकानेर ज़िला प्रशासन को 1 करोड़ राशि की आर्थिक सहायता के लिए अनुशंसा की गई है।
इस राशि से पीबीएम हॉस्पिटल (Pbm Hospital) में वेंटीलेटर की उपलब्धता तथा ज़रूरतमंद नागरिकों को नि:शुल्क सुविधाएँ मुहैया करवाई जा सकेगी। इस संबंध में मंत्री मेघवाल कलक्टर कुमारपाल गौतम को एक पत्र भेजा है।
आपको बता दें कि बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में वर्तमान में करीब एक दर्जन वेंटीलेटर ही उपलब्ध है। कोरोना वायरस के फैलने की स्थिति में यह संख्या नहीं के बराबर ही रहेगी। ऐसे में केन्द्रीय राज्यमंत्री मेघवाल ने इस मसले को गंभीरता से लेते हुए सांसद कोष और सीएसआर मद से उक्त राशि की अनुशंषा की है।
केन्द्रीय राज्यमंत्री मेघवाल की व्यस्तता के चलते उनसे अभय इंडिया का संपर्क नहीं हुआ, इस दरम्यान सांसद पुत्र रविशेखर मेघवाल से बातचीत हो गई। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी से निपटने के लिए केन्द्र के साथ सभी राज्यों की सरकारें पूरी ताकत से जुटी हुई है। ऐसे में मरीजों को किसी भी तरह की चिकित्सकीय सुविधा से वंचित नहीं रहना पडेगा।
राजस्थान : कोरोना के खिलाफ युद्धस्तर पर तैयारी, एक लाख के लिए बेड्स…
शाहीन बाग का प्रदर्शन अब हुआ खत्म, पुलिस ने की ये कार्रवाई…