








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में भजनलाल सरकार डयूटी के प्रति लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों व अफसरों के खिलाफ लगातार सख्त फैसले ले रही है। इसी क्रम में सीएम भजनलाल शर्मा ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शुक्रवार और पुलिस के साथ शनिवार को हुई मैराथन बैठकों में साफ संदेश दे दिया है कि प्रशासनिक मशीनरी की ढिलाई अब नहीं चलेगी। बड़े से बड़े अधिकारी से लेकर छोटे से छोटे कर्मचारी को अपनी ड्यूटी गंभीरता से करनी होगी। सरकार इनका लेखा-जोखा रखेगी और किसी भी स्तर पर सरकारी आदेशों की अवहेलना बर्दाश्त नहीं होगी।
सीएम शर्मा ने स्पष्ट किया कि पेयजल और बिजली आपूर्ति, चिकित्सा सेवा के साथ कानून व्यवस्था संधारण और आमजन से जुड़ा प्रत्येक मुद्दा सरकार के लिए गंभीर है। इसके लिए प्रत्येक अधिकारी को पूरी मुस्तैदी से काम करना होगा। शुक्रवार की वीसी में बीकानेर के सीएमएचओ और श्रीडूंगरगढ़ के बीसीएमएचओ को एपीओ करते हुए सख्त संदेश दिया कि इस सरकार की तासीर कुछ और ही है। वैसे मुख्यमंत्री ने हीट वेव प्रबंधन, पेयजल सप्लाई और विद्युत आपूर्ति की रेगुलर मॉनिटरिंग की। रिकॉर्ड तोड़ गर्मी की संभावनाओं के मद्देनजर अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी और वीसी में इन आदेशों के अवहेलना की जानकारी मिली तो सीएमएचओ की छुट्टी के ना सिर्फ निर्देश दिए बल्कि आदेशों की अनुपालना भी हाथोंहाथ हो गई।





