Monday, February 24, 2025
Hometrending...तो बीकानेर-हावड़ा ट्रेन के लिए होगा आंदोलन!

…तो बीकानेर-हावड़ा ट्रेन के लिए होगा आंदोलन!

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेरabhayindia.com बीकानेर-हावड़ा के बीच चलने वाली ट्रेन को अक्टूबर माह से सप्ताह में दो दिन चलाने की कवायद को लेकर बीकानेर के जागरुक नागरिकों में रोष बढ़ रहा है। रेलवे की मंशा को देखते हुए बीकानेर में अब इस ट्रेन के लिए आंदोलन की नीति तैयार करने पर मंथन चल रहा है। मंगलवार को शहर के कई व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से खजांची मार्केट में एक बैठक रखी। इसमें व्यापारियों ने एक स्वर में इस ट्रेन का संचालन सप्ताह में नियमित रहने की बात उठाई। साथ ही रेलवे की मंशा को अनुचित बताया। व्यापारियों ने कहा कि बीकानेर से कोलकत्ता जाने के लिए सबसे अहम परिवहन का साधन है, बीकानेर-हावड़ा ट्रेन, यह मेड़ता में जाकर जोधपुर-हावड़ा से मिलान करती है। इस ट्रेन का महत्व बीकानेर के लिए इसलिए भी बढ़ जाता है कि इसके माध्यम से बीकानेर से भुजिया, नमकीन, मसाले, साडिय़ां सहित कई तरह की वस्तुएं कोलकत्ता जाती है। इस ट्रेन को सप्ताह में दो दिन चलाने से व्यापारियों सहित आमजन को भी काफी मुश्किल होगी। यह ट्रेन बीकानेर से रवाना होने के बाद हावड़ा स्टेशन तक यात्रियों को ले जाती है, लेकिन दुरन्तों ट्रेन सियालदह तक जाती है। ऐसे में यात्रियों के लिए बीकानेर-हावड़ा ट्रेन ही सुविधाजनक है।

इनके नेतृत्व में चलेगा आंदोलन
व्यापरिक संगठनों ने संयुक्त रूप से अधिवक्ता आर के दास गुप्ता के नेतृत्व के आंदोलन चलाने का निर्णय किया। बैठक में बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष जुगल राठी, सचिव वीरेन्द्र किराडू, महावीर पुरोहित, जैन मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष के.के . मेहता, बीकानेर फायर वक्र्स एसोसिएशन के अध्यक्ष लूणकरन सेठिया, यात्री सेवा समिति के रामकिशोर रावत, डॉ.एसएन हर्ष,दाल मिल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरसिंह दास मीमाणी शामिल हुए।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular