Thursday, April 25, 2024
Hometrendingभाजपा की कार्यसमिति बैठक में हंगामा बरपा, नेताओं में हुई धक्‍का-मुक्‍की...

भाजपा की कार्यसमिति बैठक में हंगामा बरपा, नेताओं में हुई धक्‍का-मुक्‍की…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

कोटा/जयपुर Abhayindia.com भाजपा की कार्यसमिति की बैठक में बुधवार को आयोजन स्थल के गेट पर जमकर हंगामा बरपा। बताया जा रहा है कि यहां बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ताओं ने अंदर घुसने का प्रयास किया। गेट पर एंट्री संबंधी व्यवस्थाओं के लिए तैनात संगठन के पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं को रोक किया। पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष प्रहलाद पंवार भी अंदर जाना चाह रहे थे। उन्हें गेट पर ही रोक लिया तो वे उखड़ गए। इसी बात को लेकर गेट पर मौजूद लोगों और उनके बीच धक्‍का-मुक्‍की हो गई।

बताया जा रहा है कि कार्यसमिति की बैठक में विधानसभा चुनाव 2023 की स्ट्रैटेजी नए सिरे से तय होगी। साथ ही राज्यसभा चुनाव समेत पिछले साढ़े 3 साल में हुए अन्य चुनावों के रिजल्ट का एनालिसिस भी किया जाएगा। कार्यसमिति की बैठक के बाद राजनीतिक प्रस्ताव पास होगा और संगठन के आगामी प्रोग्राम-अभियान भी तय होंगे। केन्द्र की मोदी सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को राजस्थान की जनता को बताकर पार्टी चुनाव में उतरेगी।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस और प्रदेश की गहलोत सरकार से निपटने के लिए भाजपा ने यह भी फैसला लिया है कि प्रदेश में पार्टी के सभी 52 हजार बूथों पर एक साथ बूथ सम्मेलन किए जाएंगे। प्रदेश कार्यसमिति की तर्ज पर बूथों की कार्यसमिति की बैठकें होंगी। ‘बूथ जीता तो चुनाव जीता’ थीम पर पार्टी आगे बढ़ेगी। सांसदों-विधायकों और सीनियर नेताओं को बूथ लेवल पर दौरे करवाए जाएंगे। सीनियर नेताओं के चुनावी साल में ज्यादा से ज्यादा प्रवास कार्यक्रम तय होंगे। जून से लेकर 31 जुलाई तक लगातार बूथ मैनेजमेंट प्रोग्राम होंगे।

भाजपा विधायक शोभारानी पार्टी से निकाली गईं

राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग कर बीजेपी की किरकिरी कराने वाली विधायक शोभारानी कुशवाह को पार्टी से निकाल दिया गया है। केंद्रीय अनुशासन समिति ने यह फैसला किया। समिति ने शोभारानी को भेजे निष्कासन के पत्र में कहा है कि स्पष्टीकरण देना तो दूर,आपने पार्टी नेतृत्व पर ही सार्वजनिक रूप से गलत आरोपों की झड़ी लगा दी। अनुशासन समिति ने कहा कि शोभारानी ने पार्टी हाईकमान पर झूठे आरोप लगाए। उनके इसी वक्तव्य को उनकी सफाई मानकर फैसला किया गया है। शोभारानी कुशवाह ने राज्यसभा चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार घनश्याम तिवाड़ी की बजाय कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद तिवारी के पक्ष में वोट किया था। वे धौलपुर से विधायक हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular