








जयपुर Abhayindia.com कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के मामले में पंजाब पुलिस ने खुलासा किया है। पंजाब में सिंगर सिद्दू मूसेवाला मर्डर केस में तीन दिन पहले गिरफ्तार शूटर कपिल पंडित ने पूछताछ में बताया कि पिछले तीन महीने में सलमान को मारने के लिए दो बार प्रयास किए गए है। लेकिन सफल नहीं हो सके। सलमान को उनके फार्म हाउस के रास्ते में मारने का प्लान बनाया था। सलमान खान को मारने के लिए मुंबई के पनवेल में कपिल पंडित व अन्य बदमाश गए थे। सलमान के फार्म हाउस के पास किराये का कमरा लेकर डेढ महीने रूके, लेकिन मारने में सफल नहीं हो सके।
आपको बता दें कि अभिनेता सलमान खान को मारने के लिए प्लान बनाया था। लॉरेंस की ओर से सबसे पहले सलमान खान को धमकी जोधपुर में दी गई। साल 2018 में जब लॉरेंस विश्नोई को जोधपुर में कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया जा रहा था। उस समय लॉरेंस की ओर से सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी गई थी। इसके बाद लॉरेंस का शूटर संपत नेहरा मुंबई गया। लेकिन सलमान खान को मारने में सफल नहीं हो सका। लॉरेंस की ओर से धमकी देने के बाद यह सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई।
भारत-पाकिस्तान के बहुप्रतीक्षित क्रिकेट मैच से एक महीने पहले ही बिक गए सारे टिकट, 23 अक्टूबर को…
बीकानेर में साइबर सेल की बड़ी सफलता, 24 घंटे में रिफंड कराए धोखाधड़ी से उड़ाए गए 10.42 लाख रुपए
राजस्थान में क्रिकेट के फैंस देख सकेंगे सहवाग, गंभीर, इरफान पठान व ब्रेट ली के जलवे…
बीकानेर में चार अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को पच्चीस-पच्चीस बीघा भूमि आवंटित





