Friday, January 17, 2025
Homeबीकानेरबीकानेर निकाय चुनावों की जंग के लिए भाजपा-कांग्रेस में दिलचस्प बना हुआ...

बीकानेर निकाय चुनावों की जंग के लिए भाजपा-कांग्रेस में दिलचस्प बना हुआ है माहौल

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com नगर निगम चुनावों के लिए टिकट बंटवारें में बाद उपजे माहौल के बाद भाजपा और कांग्रेस में दिलचस्प माहौल बना हुआ है। भाजपा ने यहां नाराज होकर बगावत पर उतरे कार्यकर्ताओं को मनाने के लिये उन नेताओं को जिम्मा सौंपा है, जिनको टिकट बंटवारें में तरजीह नहीं मिली, वहीं कांग्रेस में तो बागियों के मनाने के लिये जिम्मा संभावले वाले नेता खुद ही नाराज हुए बैठ है।

हालांकि भाजपा डेमेज कंट्रोल में जुट गई है, लेकिन कांग्रेस में अब तक कोई हलचल नहीं दिखी है। भाजपा में वरिष्ठ नेताओं ने बागियों से समझाइश का जिम्मा संभाला है, उन्होंने कई निर्दलीयों से पार्टी प्रत्याशियों के लिए समर्थन मांगा है। मान-मनौव्वल के लिए कई फार्मूले काम में लिए जा रहे हैं। कई निर्दलीयों को नामांकन वापसी के लिए सामाजिक दबाव भी बनाया जा रहा है। पार्टी के कई बागी भूमिगत भी हो गए। उनको तलाशने के लिए भी पार्टी पदाधिकारियों को जिम्मा दिया गया है।

राजस्थान नगर निकाय चुनाव : 41 पर्यवेक्षक रखेंगे चुनावी प्रक्रिया पर पूरी निगरानी

इधर कांग्रेस में बागियों को मनाने के लिए अब तक कोई खास रणनीति नहीं बनी है। नामांकन जांच की अवधि पूरी होने के बाद मैदान में शेष रहे उम्मीदवारों को मनाने के लिए गुरूवार देर शाम से मशक्कत शुरू की जा सकती है। कांग्रेस अब ऐसे प्रत्याशियों की टोह लेगी जो नामांकन जांच के बाद भी मैदान में बने हुए हैं। कई बागियों ने वार्डों में जनसम्पर्क भी शुरू कर दिया है। पार्टी ऐसे नेताओं को भी मनाने की रणनीति बनाएगी।

बीकानेर में मर्डर : जमीन विवाद में गई एक जने की जान

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular