Monday, December 23, 2024
Homeबीकानेर...तो वाहन मालिकों को महंगी पड़ जाएगी नाबालिगों की नादानी

…तो वाहन मालिकों को महंगी पड़ जाएगी नाबालिगों की नादानी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। प्रदेश में सड़क हादसों को रोकने के लिए पुलिस जल्द ही कड़े कदम उठाने जा रही है। अब नाबालिगों के वाहन चलाते पाए जाने पर उनके परिजनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पहली बार वाहन चलाते पकड़े जाने पर नाबालिग और उसके परिजनों की दो घंटे थाने में काउंसलिंग होगी। दूसरी बार पकड़े जाने पर वाहन मालिकों पर कार्रवाई होगी।

इस आशय के आदेश अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ट्रैफिक श्रीनिवास जंगाराव ने सभी पुलिस अधीक्षकों को दिए है। इस पर पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को आदेश पर अमल करने के निर्देश दिए हैं। आदेश के अनुसार सभी थाना प्रभारी अपने-अपने इलाके में सुबह एवं दोपहर को नाकेबंदी करें। ट्रैफिक पुलिस चौराहों पर कार्रवाई करें। इस दौरान नाबालिग व बच्चे दुपहिया या चौपहिया वाहन चलाते पाए जाने पर उनके परिजनों को बुलाया जाए। बच्चे व परिजनों को दो घंटे थाने में काउंसलिंग की जाए।

काउंसलिंग के दौरान उन्हें बताया जाए कि किस तरह नाबालिगों के वाहन चलाने पर हादसे हो सकते हैं और क्या-क्या नुकसान हो सकता है। काउंसलिंग करने वालों के नाम, पते, वाहन संख्या आदि रजिस्टर में नोट किए गए। यदि वह नाबालिग या बालक फिर से वाहन चलाते हुए पाया जाए तो वाहन को सीज कर दिया जाए। इसके अलावा वाहन मालिक या उसके परिजनों पर कानूनी कार्रवाई की जाए।

बाल वाहिनियों की जांच के आदेश

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक का आदेश है कि सभी थाना प्रभारी सुबह एवं दोपहर को अपने-अपने इलाके में बाल वाहिनी की जांच करेंगे। यदि बाल वाहिनी में कमी पाई जाती है तो एक बार समझाइश करेंगे। जांच करने के बाद वाहन के नंबर रजिस्टर में नोट करेंगे। यदि दूसरी बार की जांच में भी वही कमियां पाई जाती है तो वाहन को सीज कर दिया जाएगा। इस संबंध में संबंधित स्कूल संचालकों को भी बुलाया जाएगा।

ओवरलोड ऑटो चालकों पर भी हागी कार्रवाई

शहर में चलने वाले ऑटो चालकों के बगल वाली सीट पर सवारी बैठाने या क्षमता से अधिक सवारियां भरकर तेज गति में चलने वाले वाहनों पर भी कार्रवाई की जाए। ऑटो चालक अपने लाइसेंस आदि साथ रखें। पुलिस की ओर से जांच करने पर कागजात दिखाए जाएं। अन्यथा इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

…नहीं तो सूरसागर ले डूबेगा अफसरों की साख!

सीएम चेहरे को लेकर रार : गहलोत ने भाजपा और मीडिया पर फोड़ा ठीकरा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular