जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर लगने वाली आचार संहिता से ठीक पहले प्रदेश में ‘तबादला एक्सप्रेस’ एक बार फिर तेजी से दौड़ पड़ी है। सोमवार देर रात हुए बड़े प्रशासनिक फेरबदल के महज कुछ ही घंटों बाद पुलिस बेड़े में भी बदलाव किया गया है। राजस्थान पुलिस ने 26 पुलिस अफसरों की तबादला सूची जारी की है। इसमें कई वरिष्ठ आरपीएस अफसरों को इधर-उधर किया गया है।
इससे पहले मध्य रात्रि से लेकर मंगलवार सुबह तक कुछ ही घंटों के दौरान 123 लेखा सेवा अधिकारियों के तबादलों की सूची भी जारी की गई है, जबकि शिक्षा विभाग में बदलाव का सिलसिला जारी रखते हुए 60 जिला शिक्षा अधिकारियों और समकक्ष अधिकारियों के तबादले किए गए। अभियोजन विभाग में भी 143 सहायक निदेशक स्तर के अधिकारियों के तबादले किए गए।
इन आरपीएस अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी
छुग सिंह : वृत्ताधिकारी बालोतरा जिला बाड़मेर
सुगम चंद पंवार : वृत्ताधिकारी नाचना जिला जैसलमेर
अशोक चौहान : पुलिस उप अधीक्षक लीव रिजर्व, जयपुर
रामअवतार सोनी : वृत्ताधिकारी नीमकाथाना जिला सीकर
प्रभाती लाल : वृत्ताधिकारी बांसवाड़ा
सुभाष चन्द : वृत्ताधिकारी नागौर
सुरेन्द्र कुमार कुमावत : वृत्ताधिकारी धरियावद, जिला प्रतापगढ़
मदन सिंह चौहान : सहायक पुलिस आयुक्त कंट्रोल रूम जोधपुर आयुक्तालय
महावीर सिंह मीणा : पुलिस उप अधीक्षक जयपुर
राकेश कुमार राजौरा : वृत्ताधिकारी बड़ी सादड़ी, जिला चित्तौडग़ढ़
अजीत सिंह : वृत्ताधिकारी चौहटन, जिला बाड़मेर
विद्या प्रकाश : सीओ सूरतगढ़
दुर्ग सिंह राजपुरोहित : सीओ रावतसर
निशांत भारद्वाज : सीओ सुमेरपुर
विक्रम सिंह भाटी : सीओ पाली ग्रामीण
जय सिंह नाथावत : सीओ मालपुरा
राम अवतार सोनी : सीओ नीमकाथाना
प्रभाती लाल : सीओ बांसवाड़ा
सांवरमल नागोरा : सीओ हिंडौन
बॉर्डर एरिया में न लाइट, न कैमरा, यहां हैं बस…. टेंशन और एक्शन….!
लोकसभा चुनाव : इस पार्टी ने 11 मार्च तक मांगे टिकट के लिए आवेदन