बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। उपक्षेत्रीय रोजगार कार्यालय, बीकानेर की ओर से आगामी आठ फरवरी को प्रात: 09.30 बजे से राजकीय आईटीआई कॉलेज (छात्र), शिवबाड़ी रोड में कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं। शिविर के लिए अब तक 22 नियोजकों की सहमति प्राप्त हो चुकी है।
इन नियोजकों द्वारा कम्प्यूटर ऑपरेटर, सुपरवाईजर, इंजीनियर, टेक्नीशियन, शिक्षक, सहायक कर्मचारी, स्वागतकर्ता, लिपिक, नर्सिंग स्टाफ, सॉफ्टवेयर डवलपर, बीमा एडवाईजर, हैल्पर, सिक्योरिटी गार्ड, सेल्समेन, फीटर, इलैक्ट्रिशियन, वेल्डर, सफाई कर्मचारी, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी एवं अन्य विभिन्न पद मिलाकर अब तक लगभग 1000 रिक्तियाँ रोजगार कार्यालय में प्राप्त हो चुकी हंै, जिनके लिए शिविर के दौरान भर्ती प्रक्रिया की जायेगी।
रोजगार की क्षमता बढ़ाने के लिए राजस्थान कौशल विकास निगम, आईटीआई, आरसेटी, एनयूएलएम द्वारा स्किल डवलपमेंट ट्रेनिंग देने के लिए आवेदन भरवाये जायेंगे। कौशल की कमी के कारण रोजगार पाने में असमर्थ युवाओं को रोजगार योग्य बनाने के लिए उनकी रूचि के रोजगार क्षेत्र में प्रशिक्षण के लिए पंजीयन किया जायेगा।
रोजगार कार्यालय के सहायक निदेशक हरगोबिन्द मित्तल ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार शिविर की तैयारियां कर ली गई है । रोजगार शिविर में लगभग 10 हजार बेरोजगार आशार्थियों को एसएमएस के जरिये शिविर में आकर रोजगार, स्व–रोजगार, कौशल प्रशिक्षण, ऋण योजना का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया हैं। इसके अतिरिक्त वेे बेरोजगार आशार्थी, जिनका रोजगार कार्यालय में पंजीयन नहीं है, वे भी इस शिविर में आकर इन रिक्तियों के लिए भर्ती के लिए अपना आवेदन कर सकते हैं।
सब स्टैण्डर्ड स्तर पर खाद्य पदार्थ विक्रय करने पर जुर्माना
बीकानेर। न्यायालय न्यायनिर्णयन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर ए. एच. गौरी ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के प्रस्तुत प्रकरणों में व्यापारियों द्वारा सब स्टैण्डर्ड स्तर पर खाद्य पदार्थ विक्रय किए जाने के जुर्म में उन पर जुर्माना लगाया है।
एडीएम गौरी ने मैसर्स हनुमान स्टोर टेउ सूडसर द्वारा पैक्ड घी (बिनोला), मैसर्स शिवम किराणा स्टोर सदर बाजार पूगल द्वारा पैक्ड घी (डेयरी फ्रेस) सबस्टेण्डर्ड पाये जाने पर 50-50 हजार रूपये का जुर्माना लगाया है। उन्होंने बताया कि मैसर्स मोहन भोग कटला चैक नोखा के मीठा मावा (मावे की मिठाई) सब स्टेण्डर्ड स्तर पर पाये जाने पर 25 हजार रूपये का जुर्माना लगाया है।
कार्यालय में जाने से रोका तो कांग्रेेस नेता धरने पर बैठ गई, आखिरकार….
कलक्टर के निर्देश : चालू करो टॉय ट्रेन, मुफ्त सैर करेंगे बच्चे, जूनागढ़ सामने नहीं लगेंगे ठेले…