Saturday, April 27, 2024
Hometrendingकलक्टर के निर्देश : चालू करो टॉय ट्रेन, मुफ्त सैर करेंगे बच्चे,...

कलक्टर के निर्देश : चालू करो टॉय ट्रेन, मुफ्त सैर करेंगे बच्चे, जूनागढ़ सामने नहीं लगेंगे ठेले…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम ने पब्लिक पार्क में स्थित बच्चों के पार्क का जायजा लिया और कहा कि इसकी साफ-सफाई कर तीन दिन में यहां स्थित टॉय ट्रेन का चालू करें। उन्होंने कहा कि इस टॉय ट्रेन में बच्चे रविवार को मुफ्त सैर कर सकेंगे। इसके बाद कुमार पाल गौतम जूनागढ़ के सामने पहुंचे जहां बेतरतीब से बिखरे कचरे पर कड़ी नाराजगी जताते हुए उन्होंने कहा कि निर्देशों के बावजूद यहां सफाई क्यों नहीं हो रही है। इस पर उन्हें बताया गया कि शाम के समय यहां ठेले लगते हैं और ठेलों के कारण यहां रोज कचरा फैल जाता है।

जिला कलक्टर ने यहां सफाई करने के निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि रात के समय यहां ठेले न लगे। इस कारण से जूनागढ़ के ऐतिहासिक लुक को नुकसान हो रहा है। जिला कलक्टर ने इसके बाद सूरसागर का जायजा लिया और कहा कि सूरसागर में और सुविधाएं विकसित की जाएंगी। जिला कलक्टर ने कहा कि स्वयं सेवी संस्था के साथ बैठक कर इस तरह के ऐतिहासिक स्थलों पर आम लोग गंदगी न करें और साफ-सफाई बनाए रखने में सहयोग देें इस सम्बंध में समझाइश की जाएगी।

जिला कलक्टर ने रतनबिहारी पार्क का भी जायजा लिया और यहां स्थित मंदिर के स्थापत्य कला की तारीफ की। लेकिन पार्क में एंट्री करने के लिए पीछे स्थित गली में फैले कचरे और गंदे पानी तथा गंदगी के कारण जिला कलक्टर का चलना दूभर हो रहा था। गली में फैली बदबू के कारण जिला कलक्टर ने तेज चल कर रास्ता पार किया। जिला कलक्टर ने कहा कि शहर की हर गली साफ बने, सफाईकर्मी नियमित सफाई करें यह सुनिश्चित हो। स्थानीय नागरिक भी सफाई की आदतें विकसित करें, कचरा गली में न फेंके और पॉलिथीन का प्रयोग न करने की शपथ लें। पार्क के पीछे बने मैरिज पैलेस के बारे में जिला कलक्टर ने कहा कि इस पैलेस के बाहर गंदगी न हो यह भी सुनिश्चित किया जाएगा।

पार्क की दीवार पर पोस्टर लगाने वालों पर कार्यवाही

जिला कलक्टर ने रतन बिहारी पार्क में स्थित बच्चों के पार्क में फैली गंदगी पर नाराजगी जताई और कहा कि यहां झूले टूटे हैं। बच्चों के लिए खेलने की जगह साफ-सथुरी बनाएं और उन्हें स्वच्छ वातवरण दें। आगे स्थित एक पार्क में बैठे बुजुर्गों ने शिकायत की कि सर गंदगी बहुत है। सफाईकर्मी तो आते ही नहीं है। इस पर जिला कलक्टर ने कहा कि ऐतिहासिक पार्क की सार संभाल के लिए देवस्थान विभाग को भी निर्देशित किया जाएगा। रतन बिहारी पार्क की दीवार अंदर बाहर से पोस्टरों से अटी थी। इसे देखकर जिला कलक्टर ने कहा कि पोस्टर चिपकाने वालों के विरूद्ध सार्वजनिक सम्पति विरूपण एक्ट के तहत कार्यवाही कर, नोटिस दिया जाए।

जिला कलक्टर ने रांगड़ी चौक, भुजिया बाजार, घूमचक्कर में पैदल चले और सफाई व्यवस्थाएं देखी। मावा पट्टी की टूटी सड़क पर कार का निकलना मुश्किल हो रहा था। इसके बाद तेलीवाड़ा होकर दाउजी मंदिर होते हुए जिला कलक्टर प्रकाशचित्र के सामने पहुंचे, वहां मशीन से सफाई हो रही थी। जिला कलक्टर ने मावा पट्टी की टूटी सड़क ठीक करवाने के निर्देश दिए।

पूर्व सीएम के खास पूर्व मंत्री राठौर के ठिकानों पर छापे की कार्रवाई

बीकानेर : जेईएन और निरीक्षक पर गिरी गाज, कलक्टर ने किया सस्पेंड

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular