बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के जामसर थाना क्षेत्र में बीकानेर–श्रीगंगानगर हाईवे पर जियो रिलायंस कंपनी के टावर से हुई 27 किलो केबल चोरी के मामले का पर्दाफाश करते हुए तीन नकबजनों को दबोच लिया है।
जामसर थानाप्रभारी इन्द्र कुमार ने बताया कि 24 फरवरी को कंपनी के प्रतिनिधि योगेन्द्र सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कंपनी के टॉवर से अज्ञात चोर पावर केबल चोरी कर ले गये। जांच पड़ताल में पता चला कि केबल चोरी की इस वारदात को तीन संदिग्धों युवकों ने अंजाम दिया है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से तीनों के हुलिए भी पता लगा लिये और सोमवार की देर शाम तीनों को धर दबोचा। पकड़ में आये नकबजनों में सुनील कुमार उर्फ सोनू उर्फ बाबा पुत्र गुरदीप सिंह बाजीगर निवासी बनवाला पुलिस थाना हनुमानगढ़ सदर, जग्गासिंह पुत्र काकासिंह और धर्मप्रीत सिंह उर्फ गौरी पुत्र सतपालसिंह के कब्जे से चोरी की केबल और वारदात में प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर ली है।