बीकानेर Abhayindia.com मुरलीधर व्यास कॉलोनी स्थित एक मकान में दो दिन पहले हुई चोरी की वारदात में नयाशहर पुलिस ने दो नाबालिग को निरूद्ध किया है। पुलिस ने उनके पास से करीब 7-8 लाख रूपए के सोने–चांदी के साथ–साथ नकदी भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को बाल सम्प्रेषण गृह भी भेज दिया है।
आपको बता दें कि 9 दिसम्बर को मुकेश कुमार पुरोहित ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने मकान के पास ही अपने परिजनों के साथ पास के मकान में बैठा था। इसी दौरान उसके मकान से आवाज आयी तो सभी भागकर गए। मकान खोलना चाहा देखा की दरवाजा बंद किया हुआ। जिसके बाद प्रार्थी व उसके परिजन घर में पहुंचे तो देखा की कमरे का दरवाजा टूटा हुआ है और कमरे से लाखों के सोने–चांदी के आभूषण और नगदी गायब मिली। इस दौरान दो जने छत से कूदकर भागते हुए नजर आए। पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने घटना की गंभीरता को देखते हुए टीम का गठन किया। सीओ दीपचंद सारण के सुपरविजन में गठित टीम में नयाशहर थानाप्रभारी वेदपाल शिवरान, एएसआई फुसाराम, कांस्टेबल जुबेर, रामकिशन, राजाराम, रामसिंह शामिल रहे।