








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के सुजानदेसर में सीवरेज चेंबर से हुए हादसे में रोहित कच्छावा की मौत के मामले को लेकर सुजानदेसर संघर्ष समिति बीकानेर के बैनर तले कांग्रेस नेता गोपाल गहलोत की अगुवाई में जिला कलक्ट्रेट पर दिया जा रहा अनिश्चितकालीन धरना सोमवार को चौथे दिन भी जारी रहा। आज सर्वसमाज के लोगों ने हुंकार भरते हुए जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई गई। धरनास्थल पर सुबह से शाम तक सर्वसमाज के लोग डटे रहे। इस दौरान धरनार्थियों को संबोधित करते हुए रामझरोखा कैलाशधाम के महंत महामंडलेश्वर सरजूदास महाराज ने कहा कि युवक रोहित कच्छावा की असामयिक मौत से उसके परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूटा है। ऐसे संवेदनशील मामले को लेकर सर्वसमाज की ओर से लगाए जा रहे इस धरने का हम सभी समर्थन करते हैं। साथ ही प्रशासन से अनुरोध करते है कि वह संवेदनशीलता दिखाते हुए पीडित परिवार को राहत पहुंचाने का काम करें। महाराज ने कहा कि प्रशासन ने यदि समय रहते इस मामले में सकारात्मक कदम नहीं उठाया तो सर्वसमाज को मजबूरन सड़कों पर उतरना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि संतों का दायित्व बनता है कि वह अपने आसपास रहने वाले समाज के काम आए क्योंकि जब हमारा कोई काम होता है तो समाज के लोग बढ–चढ कर सहयोग करते हैं। कांग्रेस नेता गोपाल गहलोत ने कहा कि इस मामले में संबंधित विभाग के अधिकारी लगातार टालमटोल कर रहे हैं। इसीलिए हमें धरने पर बैठने को मजबूर होना पड़ा है। प्रशासन के ढुलमुल रवैये से समाज के हर वर्ग में रोष व्याप्त हो रहा है। धरनार्थियों को उपमहापौर राजेन्द्र पंवार, शिवकुमार पांडिया, शशिकांत शर्मा, शिवलाल तेजी, बाबूलाल गहलोत, जयकिशन गहलोत, प्रदीप उपाध्याय, श्याम सिंह हाडला, गोकुल जोशी, पार्षद मुकेश पंवार, फ़िरोज भाटी, नंदू गहलोत, मैक्स नायक, राजेश कच्छावा, अनूप गहलोत ने संबोधित करते हुए प्रशासन से इस मामले की त्वरित कार्रवाई करने की मांग की।





