जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री एवं रिपब्लिक पार्टी ऑफ इण्डिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास अठावले ने कहा है कि समाज के आरक्षित वर्गों के आरक्षण को धक्का मारे बिना सवर्ण वर्ग के गरीब लोगों को भी 25 प्रतिशत आरक्षण दिया जाना चाहिए।
अठावले ने यह बात शनिवार को ‘प्रेस क्लब में चाय पर चर्चा कार्यक्रम में पत्रकारों के सवालों के जवाब में कही थी। उन्होंने कहा कि देश में आज सभी जातियां आरक्षण की मांग कर रही हैं, ऐसे में सवर्ण समाज के गरीब लोगों को भी आरक्षण दिया जाना चाहिए। एक सवाल के जवाब में केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि ना सिर्फ क्रिकेट में बल्कि फौज, राज्यसभा और विधान परिषदों में भी आरक्षण की व्यवस्था होनी चाहिए। राज्यसभा और विधान परिषदों में आरक्षण की व्यवस्था होगी तो कमजोर वर्गों की आवाज इन सदनों में उठ सकेगी।
अठावले ने कहा कि उनकी आज राज्य सरकार के एक केबिनेट मंत्री से वार्ता हुई है, जिसमें हमने उनसे सीटों के तालमेल की बात की है। उनसे कहा है कि कुछ सीटें हमें दे दो, यदि वे सीटें नहीं देंगे तो हम मजबूत सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और बाकी जगह भाजपा को समर्थन देंगे।
दलित शब्द पर उच्चतम न्यायालय की टिप्पणी पर केन्द्रीय मंत्री अठावले ने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने इस शब्द को असंवैधानिक बताया है, लेकिन हमने दलित शब्द को प्रचलित शब्द बनाए रखने के लिए उच्चतम न्यायालय में अपील की है। दलित शब्द पर रोक नहीं लगाई जानी चाहिए।
|
सवर्ण गरीबों को भी दिया जाना चाहिए 25 प्रतिशत आरक्षण : केन्द्रीय राज्य मंत्री..
- Advertisment -