Thursday, January 16, 2025
Homeबीकानेरनतीजे देने की 'परीक्षा' में विश्वविद्यालय खुद फेल...!

नतीजे देने की ‘परीक्षा’ में विश्वविद्यालय खुद फेल…!

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय (एमजीएसयू) बीकानेर अपनी विभिन्न परीक्षाओं के नतीजे तो दनादन निकाल रहा है, लेकिन वो नतीजे परीक्षार्थियों तक नहीं पहुंच पा रहे। विश्वविद्यालय ने नतीजे देखने के लिए जिस साइट का लिंक दे रखा है, वो कई दिनों से बाधित है। ऐसे में परीक्षार्थियों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

परीक्षार्थियों ने ‘अभय इंडिया’ को बताया कि विश्वविद्यालय ने इस बार परीक्षा परिणाम ऑनलाइन की व्यवस्था का जिम्मा किसी निजी एजेंसी को देखा रखा है। विश्वविद्यालय की ओर से इसके अलावा किसी अन्य साइट पर परीक्षा परिणाम जारी नहीं किए जा रहे हैं। ऐसे में परीक्षार्थियों के पास नतीजे देखने के लिए कोई विकल्प ही नहीं है। उधर, विश्वविद्यालय के उपकुलसचिव ने बताया कि univindia.net साइट पर विश्वविद्यालय की विभिन्न परीक्षाओं के परिणाम दिए जा रहे हैं। साइट नहीं खुलने की शिकायत मिली है, जल्द ही इस व्यवस्था को दुरुस्त करवाया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular