








बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। नगर विकास न्यास अध्यक्ष एवं कलक्टर कुमारपाल गौतम की ओर से पत्रकारों की रचनात्मक गतिविधियों के लिए पब्लिक पार्क में आरक्षित क्राउन पार्क का संचालन दो सदस्यीय समिति करेगी।
बीकानेर प्रेस क्लब के चुनाव की तैयारियां, सदस्यता अभियान जारी
उच्च पदस्थ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संचालन समिति के अध्यक्ष न्यास के पदेन सचिव होंगे जबकि सूचना एवं जन सम्पर्क उप निदेशक इसके सचिव होंगे। इन सूत्रों ने बताया कि समिति के दोनों सदस्यों को अधिकृत किया गया है कि पार्क के सौंदर्यीकरण, विकास एवं रचनात्मक गतिविधियों के बारे में पत्रकारों के सकारात्मक सुझावों को लागू किया जाए।
अब कोई भी पत्रकार संगठन किसी भी रचनात्मक कार्य के लिए इस जगह का उपयोग कर सकेंगे। इसके लिए न्यास सचिव या जनसंपर्क उप निदेशक से पूर्व अनुमति लेनी होगी।
…इस संस्था के साथ मिलकर कलमकारों ने ऐसे निखारा पार्क का स्वरूप
रात को कलक्टर पहुंचे हाइवे पर, जिप्सम माफिया पर ऐसे हुई ‘स्ट्राइक’….





