Friday, November 22, 2024
Hometrendingखाजूवाला में गैंगरेप-मर्डर केस में तत्‍कालीन एसएचओ सस्‍पेंड, दो आरोपी गिरफ्तार, मुख्‍य...

खाजूवाला में गैंगरेप-मर्डर केस में तत्‍कालीन एसएचओ सस्‍पेंड, दो आरोपी गिरफ्तार, मुख्‍य आरोपी पर इनाम घोषित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com खाजूवाला में युवती से गैंगरेप के बाद हत्‍या के मामले को लेकर चल रहे ग्रामीणों के आंदोलन के दबाव के बीच पुलिस प्रशासन ने खाजूवाला थाने के तत्‍कालीन थानाप्रभारी अरविंद सिंह शेखावत को सस्‍पेंड कर दिया है। शेखावत का फोटो मुख्‍य आरोपी दिनेश बिश्‍नोई के साथ वायरल हुआ था। इस मामले में बर्खास्‍त पुलिसकर्मी मनोज और कार चालक राकेश को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि तीन अन्‍य आरोपी ओमप्रकाश, कपिल और जस्‍सू को हिरासत में लिया गया है। इसके अलावा मामले में फरार चल रहे मुख्‍य आरोपी दिनेश बिश्‍नोई पर 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया है। इस कार्यवाही के बाद प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में मृतका का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। आपको बता दें कि इस घटना को लेकर खाजूवाला सहित छत्तरगढ़ और दंतौर कस्बा भी शुक्रवार को बंद रहा।

वार्ता में बनी सहमति : प्रशासनिक अधिकारियों और पीड़ित पक्ष के साथ वार्ता हुई। संभागीय आयुक्त नीरज के पवन, कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल, आईजी ओम प्रकाश, एसपी तेजस्वनी गौतम ने मृतका के परिजनों को आश्वासन दिया कि परिवार के एक सदस्य को संविदा पर नौकरी दी जाएगी। नियमानुसार जो भी मुआवजा बनता है, जल्दी ही दिया जाएगा। दोषी के खिलाफ कार्रवाई और आरोपियों की गिरफ्तारी होगी।

भाजपा की कमेटी पहुंची : भाजपा की कमेटी के सदस्य एससी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष कैलाश नेपाल, प्रदेश प्रवक्ता व विधायक अनीता भटेल और जोधपुर नगर निगम महापौर वनीता सेठ भी सुबह खाजूवाला पहुंचे और धरने में शामिल हुए। इस कमेटी ने पुलिस अधिकारियों से मीटिंग भी की। पीड़ित परिवार से भी बातचीत की और घटना की जानकारी ली।

अभय इंडिया का 12वें वर्ष में प्रवेश : सामाजिक सरोकार की पत्रकारिता के 11 वर्ष पूर्ण

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular