








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही। चोर आए दिन घर और दुकानों को निशाना बना रहे हैं। ताजा मामला नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में चोरी का सामने आया है।
पुलिस के अनुसार, मरुधर नगर पवनपुरी निवासी योगिता व्यास ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल नत्थूसर गेट हाल पूगल रोड बीकानेर में प्रधानाचार्य पद पर कार्यरत है। वह जब छह सितम्बर को सुबह सात बजे स्कूल पहुंची तो स्कूल का गेट उतरा हुआ था। अज्ञात चोर स्कूल के कमरे से लेपटॉप चुरा कर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।





