Thursday, December 19, 2024
Hometrendingपीएम की जनसभा को लेकर टीमें गठित, ऐसे करेंगे ताम-झाम....

पीएम की जनसभा को लेकर टीमें गठित, ऐसे करेंगे ताम-झाम….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 3 मई को बीकानेर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल के समर्थन में शाम पांच बजे डॉ. करणीसिंह स्टेडियम में होने वाली जनसभा की तैयारियों को लेकर गुरुवार को होटल वृंदावन में भाजपा प्रदेश महामंत्री कैलाश मेघवाल ने बैठक ली। कैलाश मेघवाल ने जनसभा के व्यवस्था पक्ष की विभिन्न कार्य के लिए अलग-अलग टीमें गठित की है। हर कार्यकर्ता को काम व हर काम के लिए कार्यकर्ता की नीति से महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है।

लोकसभा प्रभारी डॉ. दशरथ सिंह शेखावत ने प्रधानमंत्री की रैली को भव्य व ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकर्ताओं मनोयोग से लगने की बात कही साथ ही संख्याव्यवस्थासंचालन के लिए सुझाव आमंत्रित किए। बैठक में सभा स्थल की प्रशासनिक अनुमतिभूमि पूजनसुरक्षा यातायात व्यवस्थास्वच्छता व्यवस्थास्वागत एवं नगर सज्जाप्रचार प्रसारप्रचार सामग्रीजलभोजन, आवास व्यवस्था और मोदी रैली के लाइव प्रसारणमीडिया सूचना एवं जनसंपर्क बिंदुओं पर सुझाव रखे।

बैठक में प्रदेश महामंत्री कैलाश मेघवाललोकसभा प्रभारी डॉ. दशरथ सिंह शेखावतलोकसभा संयोजक नंद किशोर सोलंकीसह संयोजक रामगोपाल सुथारमहापौर नारायण चोपड़ाविस्तारक योजना प्रभारी विजेन्द्र पूनियाशहर जिला अध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्यताराचंद सारस्वतमुमताज़ अली भाटीमहामंत्री मोहन सुराणाकोषाध्यक्ष शिव अग्रवालदीपक पारीकसुमन जैनप्रमिला गौतमगुमान सिंह राजपुरोहितचंपालाल गैदरअशोक प्रजापतविजय धमीजा आदि ने सुझाव रखे।

इससे पहले सभास्थल डॉ.करणी सिंह स्टेडियम का जिला प्रशासन एवं पुलिस के आला अधिकारियों एवं सुरक्षा एजेंसियों के साथ भाजपा पदाधिकारी नंद किशोर सोलंकीसत्य प्रकाश आचार्यमहामंत्री मोहन सुराणाअशोक प्रजापतमोतीलाल हर्ष ने मौका निरीक्षण किया एवं 27 अप्रैल को प्रस्तावित भूमि पूजन कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया।

सैटेलाइट अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए इस क्‍लब ने उठाया यह बीडा…

प्रथम आजाद स्मरणोत्सव में होगा पुस्तक लोकार्पण और पत्रकार सम्मान समारोह

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular