Thursday, March 6, 2025
Hometrendingबीकानेर में बिजली चोरी रोकने गई टीम पर किया हमला, दो जने...

बीकानेर में बिजली चोरी रोकने गई टीम पर किया हमला, दो जने घायल, 26 जनों पर केस दर्ज

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर शहर के नयाशहर थाना क्षेत्र स्थित विश्‍नोई मोहल्ले में बिजली चोरी रोकने गई बीकेईएसएल की टीम पर हमले का मामला सामने आया है। हमले में एक अधिकारी सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कंपनी हमलावरों के खिलाफ नया शहर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

बीकेईएसएल के सीओओ जयंत रॉय चौधरी ने बताया कि विश्नोई मोहल्ले में बिजली चोरी करने पर 12 घरों की वीसीआर भरी गई थी, ये लोग सीधे खंभे बिजली चोरी कर रहे थे। बुधवार सुबह बीकेईएसएल की एक टीम चोरी रोकने के लिए वहां पहुंची, जैसे ही टीम केबिल हटाना शुरू किया, तभी वहां 10..15 लोग आए और टीम के हाथापाई करने लगे और ईंटे फेंकने लगे। इससे एईएन नीतीश कुमार और अंशु मंडल गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में नया शहर थाने को सूचना दी गई। पुलिस की मौजूदगी में टीम ने 12 घरों की केबिल हटा दी। इसके अलावा बिजली चोरी करने पर 14 लोगों की वीसीआर भरी गई।

बाद में कंपनी की ओर से हमलावर देशराज डेलू, पवन खिचड़, मांगीलाल, संजय सिंगड़ सहित 26 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। इन लोगों पर रिस्ट वॉच और बाइक चोरी करने का मामला भी दर्ज कराया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular