बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में जिला कलक्ट्रेट के आगे से तेज गति से निकली बिना नंबरी कार की टक्कर से दो पुलिसकर्मियों के चोटें आ गई। घटना के बाद कार सहित चालक फरार हो गया।
सदर थानाप्रभारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि आज सुबह हुई इस घटना के बाद पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। उनके हाथ पर व अन्य जगह चोटें आई है। वहीं, टक्कर मारने वाली कार का पता लगाया जा रहा है। आपको बता दें कि बीकानेर में बिना नंबरी वाहन तेज गति से चलते हुए आए दिन दुर्घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। यातायात पुलिस चैकिंग के दौरान हेलमेट और सीट बेल्ट को लेकर तो गाहे-बगाहे कार्रवाई करती है, लेकिन बिना नंबरी वाहनों की धरपकड नहीं कर पा रही है।