Thursday, May 2, 2024
Hometrendingसोनिया से ईडी आज भी करेगी पूछताछ, कांग्रेस जिलों में कर रही...

सोनिया से ईडी आज भी करेगी पूछताछ, कांग्रेस जिलों में कर रही सत्‍याग्रह आंदोलन, जयपुर में नहीं…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी आज भी पूछताछ करेगी। ईडी की ओर से पूछताछ किए जाने के विरोध में कांग्रेस आज भी देश भर में विरोध-प्रदर्शन करने जा रही है। इसी क्रम में प्रदेश में भी आज सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदेश कांग्रेस की ओर से सत्याग्रह आंदोलन किए जा रहे हैं। सभी जिला मुख्यालयों पर सुबह 10 बजे से सत्याग्रह आंदोलन शुरू होंगे, जिसमें विधायक, विधानसभा प्रत्याशी, पूर्व सांसद, निवर्तमान जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे। सत्याग्रह आंदोलन सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक चलेगा, जिसमें आज भी महात्मा गांधी के प्रिय भजनों और देशभक्ति से ओत-प्रोत गीतों की प्रस्तुति होगी। जिलों में होने वाले प्रदर्शनों को देखते हुए प्रदेश कांग्रेस की ओर से संगठन के जिला प्रभारियों को मंगलवार रात ही उनके प्रभार वाले जिलों में भेज दिया गया है जहां वे आज सत्याग्रह आंदोलन में शामिल होंगे।

इधर, ईडी की कार्रवाई के विरोध में राजधानी जयपुर में आज कोई विरोध प्रदर्शन नहीं होगा। असल में, प्रदेश कांग्रेस की ओर से कल ईडी के खिलाफ पहले सुबह 10 बजे से लेकर सुबह 2 बजे तक शहीद स्मारक पर सत्याग्रह धरना दिया गया, जिसमें प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित गहलोत सरकार के एक दर्जन मंत्री-विधायक और पार्टी कार्यकर्ताओं नेता शामिल हुए थे तो वहीं शाम को भी प्रदेश कांग्रेस की ओर से पीसीसी मुख्यालय से लेकर शहीद स्मारक तक मौन जुलूस निकाला गया था, जिसमें सैकड़ों की तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए थे। ऐसे में राजधानी जयपुर में एक ही दिन में दो प्रदर्शनों के चलते आज कोई प्रदर्शन नहीं रखा गया है।

कांग्रेस के कई मंत्री और विधायक और पार्टी कार्यकर्ता दिल्ली कूच की तैयारी में हैं। बताया जा रहा है कि कि आगे अगर सोनिया गांधी को पूछताछ के लिए बुलाया जाता है तो पार्टी नेता और कार्यकर्ता दिल्ली कूच करेंगे और ईडी कार्यालय का घेराव करेंगे। इससे पहले बीते माह राहुल गांधी से हुई पूछताछ के दौरान भी कांग्रेस के अधिकांश नेता और कार्यकर्ता दिल्ली कूच कर गए थे, जहां इन कार्यकर्ताओं नेताओं को पुलिस ने हिरासत में भी लिया गया था।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular