बीकानेर/फलौदी abhayindia.com लोकसभा चुनाव को लेकर बीकानेर और फलोदी का सट्टा बाजार भी गर्मा रहा है। बाजार में चल रहे भावों में आ रहा उतार-चढाव हर दिन प्रत्याशियों की धड़कनें बढ़ा रहा है। आमतौर पर चुनावों में लगभग सटीक भविष्यवाणी करने वाले सट्टा बाजार के अनुसार केंद्र में अगली सरकार पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए की बनने वाली है। एनडीए के खाते में 310-320 सीटें मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है।
इससे एक माह पहले बाजार में मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी को लोकसभा चुनाव में 260 से अधिक सीटें मिलने का अनुमान लगाया जा रहा था। बाजार में इस बार कांग्रेस को 70 से भी कम सीटें दी हैं। एयर स्ट्राइक के बाद के बदले माहौल का हवाला देते हुए बुकीज दावा करते हैं कि कांग्रेस इस चुनाव में 65-66 सीटों पर सिमट जाएगी।
सट्टा बाजार के ताजा अनुमान के अनुसार राजस्थान में 20 सीटों पर भाजपा की जीत निश्चित है। आपको बता दें कि उपचुनाव के नतीजों के ठीक पहले फलौदी सट्टा बाजार ने राजस्थान की तीनों सीटों पर कांग्रेस की जीत के संकेत दे दिए थे, जो सटीक बैठे।
मोदी के आने से पहले इसलिए किया गया भूमि पूजन, देखें वीडियो….