Sunday, May 5, 2024
Hometrendingनींबू के भावों की "खटास" अब कम, नई आवक हुई शुरू...

नींबू के भावों की “खटास” अब कम, नई आवक हुई शुरू…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में नींबू के भावों की खटासअब कम हो रही है। जयपुर की मुहाना फलसब्जी मंडी में नींबू के दामों में भारी गिरावट आई है। जो नींबू 150 रुपये प्रति किलो थोक भाव में बिक रहा था, उसके दाम गिरकर पिछले 2 से 3 दिन में ही 60 से 80 रुपए प्रति किलो पर आ गए हैं। नींबू के भाव में आई कमी का बड़ा कारण मंडी में नई पैदावार की आवक का बढ़ना है। मुहाना मंडी में महाराष्ट्र, तेलंगाना, गुजरात, मद्रास राज्यों से बड़ी मात्रा में नींबू की खेंप पहुंचनी शुरू हो गई है। ठेलों और दुकानों पर 400 रुपए किलो तक बिक रहा नींबू भी अब 160 से 220 रुपए किलो के बीच आ गया है।

जयपुर फल और सब्ज़ी थोक विक्रेता संघ, मुहाना टर्मिनल मार्केट के अध्यक्ष राहुल तंवर के अनुसार, मुहाना मण्डी में नींबू आवक बढ़ गई है। 150 से 160 टन प्रति दिन नींबू की आवक हो रही है। महाराष्ट्र के अकोला, तेलंगाना के श्रीकोंडा गुजरात के सूरत और मद्रास में चेन्नई से मण्डी में नींबू की अच्छी आवक शुरू हो गई है। अब लगातार नींबू के दामों में गिरावट हो रही है। ईद के बाद से ही नींबू के दाम आम लोगों के लिए सामान्य हो जाएंगे। मंडी में आवक बढ़ने और नींबू के दाम कम होने से गर्मी के दिनों में आम जनता को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि 15 से 20 दिन बाद मध्यप्रदेश के रतलाम से भी नींबू आना शुरू हो जाएगा।

आपको बता दें कि महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, मद्रास समेत देश के कई राज्यों में बेमौसम बारिश से पिछले दिनों नींबू की फसलों को बड़ा नुकसान हुआ। राजस्थान में नींबू की स्थानीय पैदावार गर्मी में नहीं हुई। जिससे मंडियों में आसपास के क्षेत्रों से नींबू की आवक नहीं हुई। तेज गर्मी पड़ने से घरों में खपत बढ़ने, नवरात्र, रमजान के पर्व और शादीसावों के मौसम में नींबू की डिमांड में बढ़ोतरी होने से दामों में बढ़ोतरी होती चली गई। इसके अलावा कम सप्लाई और बढ़ी डिमांड देखकर व्यापारियों ने भी स्टॉक करके मुनाफाखोरी की और मनमाने दाम वसूले।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular