नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद घाटी में सुरक्षा के तगड़े इंतजाम हैं। इस बीच बड़ी खबर यह आई है कि करगिल के पूरे इलाके में हालात काफी संवेदनशील बने हुए हैं। यहां पर धारा 144 लागू कर दी गई है, साथ ही कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।
इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद को भी श्रीनगर एयरपोर्ट ही रोक दिया गया। सुरक्षा कारणों के चलते उन्हें शहर में नहीं जाने दिया गया। कुछ देर रोकने के बाद उन्हें दोबारा दिल्ली के लिए लौटा दिया गया।
आपको बता दें कि सोमवार को केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर को दो हिस्सों में बांट दिया। हालात को काबू में रखने के लिए घाटी में हजारों की संख्या में अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती भी की गई है।