Tuesday, May 14, 2024
Hometrendingबीकानेर पुलिस : ...इसलिए मकसद से भटकती नजर आ रही पुलिस की “सीएलजी”!

बीकानेर पुलिस : …इसलिए मकसद से भटकती नजर आ रही पुलिस की “सीएलजी”!

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com पुलिस थानों में चाय-नाश्ते तक सिमटी बैठकें…। पब्लिक पर धौंस जमाते गाडिय़ों पर चस्पा मोटे स्टीकर…। और पुलिस के चंगुल में फंसे लोगों की सेटिंग को दौड़ते अनेक सदस्य… । अपराध पर अंकुश लगाने और अपराधियों की जड़ें काटने के लिए गठित बीकानेर जिला पुलिस के कम्युनिटी लाइजिंग ग्रुप (सीएलजी) की असल तस्वीर कुछ ऐसी ही है। पुलिस मुख्यालय मार्च में ही सीएलजी की छंटनी के आदेश दे चुका हैलेकिन उस पर अभी तक अमल नहीं हो सका है।

जानकारी में रहे कि समाज में बेहतर साखअपराधियों की नजर में बेखौफ शख्सियतअपराध को काबू करने में दिलचस्पी और भीड़ की समझाइश में माहिर लोगों की मदद लेने के लिए पुलिस महकमे ने सामुदायिक समन्वय समूहों (सीएलजी) का गठन किया था। मदद के नाम पर जिला पुलिस के तमाम थानों में सीएलजी सदस्यों की फौज खड़ी कर ली गईलेकिन अपराधियों की लगाम कसना तो दूर पुलिस इनके जरिए पब्लिक का भरोसा तक नहीं जीत पाई। जिला स्तर से लेकर थानोंपंचायत और वार्डों में बिखरे सीएलजी सदस्यों की लंबी चौड़ी फौज मौजूद हैलेकिन लूटडकैतीरेप और हत्याओं की तो बात छोडि़ए छेड़छाड़ और लोगों के आपसी झगड़ों तक में पुलिस इन लोगों की मदद नहीं ले पाई।

बॉर्डर पर मिला पाकिस्‍तानी गुब्‍बारा, अंग्रेजी में लिखा हुआ था- 14 अगस्‍त…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular