Thursday, January 16, 2025
Homeराजस्थानसीएम वसुंधरा का चौंकाने वाला बयान, कहा- ...तो मेरी अर्थी जाएगी

सीएम वसुंधरा का चौंकाने वाला बयान, कहा- …तो मेरी अर्थी जाएगी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर (अभय इंडिया न्यूज) प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने दीपोत्सव के मौके पर भाजपा के मंगल मिलन कार्यक्रम में चौंकाने वाला बयान दे दिया। उन्होने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मेरी डोली राजस्थान में आई थी, अब यहां से जब जाएगी, मेरी अर्थी ही जाएगी। आखिरी सांस तक मैं यहां के लोगों की सेवा करती रहूंगी। पर, मुझसे पूछने वाले बताएं कि उनका पीहर कहां है और उनका ससुराल कहां है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस भ्रम फेला रही है कि एक बार भाजपा एक बार कांग्रेस। भाजपा इस बार कांग्रेस का यह भ्रम तोड़ेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका बूथ महासंपर्क अभियान सफलतम रहा है। कार्यकर्ताओं में उत्साह, उमंग और जोश है। उन्होंने दावे के साथ कहा कि इस बार फिर भाजपा ही सरकार बनाएगी। कार्यक्रम में प्रदेशाध्यक्ष मदन लाल सैनी, केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन मेघवाल, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री वी. सतीश, राष्ट्रीय महामंत्री मुरलीधर राव, राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, प्रदेश महामंत्री वीरमदेव सिंह, भजन लाल शर्मा मौजूद थे।

हारी बाजी को जीतना जिसे आता है…ऐनवक्त पर इनके हाथ आती है टिकट…

80 प्लस एक और भाजपा विधायक भी फिर चुनाव लडऩे को हैं तैयार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular