Monday, May 12, 2025
Hometrendingबीकानेर: कल 15 केंद्रों पर दी जाएगी कोविड टीकाकरण की दूसरी डोज...

बीकानेर: कल 15 केंद्रों पर दी जाएगी कोविड टीकाकरण की दूसरी डोज…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान के तहत सोमवार को 15 केंद्रों पर बूथ लगाकर कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज दी जाएगी।

सीएमएचओ डॉ.सुकुमार कश्यप ने बताया कि जिन स्वास्थ्य कर्मियों को 25 जनवरी तक वैक्सीन की पहली डोज लग गई थी, वे सभी सोमवार को अपने नजदीकी केंद्र पर वैक्सीन की दूसरी डोज लगवा सकेंगे। जिला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देशानुसार पीबीएम अस्पताल के डायबिटिक एवं जिरियाट्रिक सेंटर, मेडिकल कॉलेज पुराना भवन, कोठारी मेडिकल, देशनोक, नापासर, श्रीडूंगरगढ़, कोलायत, बज्जू, गडियाला, हदां, नोखा, खाजूवाला, छत्तरगढ़ व लूणकरणसर में टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं।

आरसीएचओ डॉ.राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि पूर्व में सघन मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण अभियान के कारण सोमवार को कोविड टीकाकरण स्थगित रखा गया था लेकिन रविवार को राज्य स्तर व जिला कलेक्टर नमित मेहता से प्राप्त निर्देशानुसार कोविड-19 टीकाकरण के सत्र लगाने का निर्णय लिया गया है। टीकाकरण के लिए समस्त केंद्रों पर वैक्सीन व लॉजिस्टिक्स की आपूर्ति पहले से ही की हुई है। अब तक 873 स्वास्थ्य कर्मियों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular