Saturday, May 18, 2024
Hometrendingखेल:बॉडी बिल्डिंग में बीकानेर का दबदबा, अविनाश व्यास को मास्टर्स का खिताब...

खेल:बॉडी बिल्डिंग में बीकानेर का दबदबा, अविनाश व्यास को मास्टर्स का खिताब…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com आबू रोड मेें आयोजित 23वीं जूनियर राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता मि. राजस्थान में बीकानेर जिले का दबदबा रहा।

बीकानेर की मरूधर जिम के अविनाश व्यास ने स्वर्ण पदक जीतने के साथ ही लगातार दूसरी बार ‘मास्टर्स ऑफ राजस्थान’ का खिताब भी जीतकर बॉडी बिल्डिंग मेें बीकानेर का परचम फहराया।

जिला संगम के सचिव अरुण व्यास ने बताया कि बीकानेर के खिलाडिय़ों का प्रदर्शन शानदार रहा एंव 60 किग्रा में सद्दाम हुसैन को स्वर्ण पदक, 65 किग्रा में गर्वित व्यास को रजत पदक, 70 किग्रा में राजकुमार कच्छावा को कांस्य पदक व 80 किग्रा से ऊपर में जसवंत सिंह पडि़हार ने रजत पदक जीतकर बीकानेर का नाम रोशन किया।

वहीं 55 किग्रा में दिलीप तंवर को पांचवा स्थान, 70 किग्रा में धनसुख जादुसंगत को चौथा स्थान व मास्टर्स में किशोर कल्ला को चौथा स्थान प्राप्त हुआ। इनका भी प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा। खिलाडिय़ों के उम्दा प्रदर्शन से बीकानेर खेल जगत में खुशी की लहर दौड़ गई।

जिला संगम के अध्यक्ष गिरिराज चौधरी ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बीकानेर आगमन पर विजेताओं का भव्य स्वागत व सम्मान किया जाएगा। इस अवसर पर जिला संगम के कोषाध्यक्ष नरनारायण स्वामी, वरिष्ठ बॉडी बिल्डर विक्रम व्यास, हरीश सोनी, इमरान रहमानी, ललित जेदिया, भवानी आसेरी, प्रवीण पुरोहित, नीलेश पारीक, नीरज रहेजा, इब्राहिम अली, मुकेश भद्रवाल व कृष्णकांत वाल्मिकी ने सभी विजेता खिलाडिय़ों को बधाई दी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular