Thursday, February 27, 2025
Hometrendingनकबजनी की वारदात का डेढ माह बाद हुआ खुलासा, आरोपी अरेस्‍ट

नकबजनी की वारदात का डेढ माह बाद हुआ खुलासा, आरोपी अरेस्‍ट

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के नयाशहर थाना क्षेत्र के नत्थूसर बास में स्थित मकान में डेढ महीने पहले हुई नकबजनी की वारदात का खुलासा हो गया है। पुलिस ने आरोपी को अरेस्‍ट कर उसके पास से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, नत्‍थूसर बास में किराये के मकान में रहने वाले देवकिशन सोनी ने मामला दर्ज करवाया कि वह दो नवंबर को परिवार सहित दीपावली मनाने अपने गांव सत्‍तासर गया था। चार नवंबर को घर वापिस आया तो घर के गेट पर लगे ताले टूटे हुए मिले। अंदर सामान बिखरा हुआ था। आलमारी को संभाला तो सोने-चांदी के आभूषण व अस्सी हजार रुपए गायब मिले। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान हैड कांस्टेबल रामफल सिंह को सौंपा। साथ ही थानाप्रभारी विक्रम तिवाड़ी के नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित टीम ने मुखबिरों से सूचना प्राप्त कर तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी बाबूलाल पुत्र रामनारायण बिश्नोई उम्र 19 वर्ष निवासी जीवननाथजी की बगेची जंभेश्वर नगर को दस्तयाब किया और पूछताछ की। आरोपी ने उक्त प्रकरण की वारदात करना स्वीकार करने पर आरोपी से एक सोने की आड बरामद किया गया तथा अन्य जगहों से चोरी की गई कुल तीन मोटरसाईकिलों को बरामद किया।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular