Thursday, February 20, 2025
Hometrendingभाजपा के जिलाध्‍यक्षों के चुनाव की प्रक्रिया फिर शुरू, आलाकमान के रुख...

भाजपा के जिलाध्‍यक्षों के चुनाव की प्रक्रिया फिर शुरू, आलाकमान के रुख के बाद आई तेजी

Ad Ad Ad Ad

बीकानेर/जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान भाजपा के जिलाध्‍यक्षों के चुनाव की प्रक्रिया आज से एक बार फिर शुरू हो रही है। बीकानेर में आज शाम को पार्टी के संभाग कार्यालय में चुनाव प्रक्रिया शुरू होगी। इसमें दावेदारों से नामांकन मांगे जाएंगे। सोमवार को प्रमुख नेताओं से चर्चा कर सहमति से जिलाध्यक्ष का चयन किया जाएगा। यहां महावीर रांका, मोहन सुराणा, सुमन छाजेड, सुशीला कंवर राजपुरोहित जिलाध्‍यक्ष पद के दावेदार माने जा रहे हैं। स्थानीय नेताओं की गुटबाजी के मद्देनजर आलाकमान यहां निर्विवाद चेहरे को अवसर दे सकता है।

इधर, दौसा में भी आज शाम 4 से 7 बजे तक सर्किट हाउस में जिलाध्यक्ष बनने के इच्छुक कार्यकर्ताओं से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन मांगे हैं। सोमवार को आम सहमति से जिलाध्यक्ष का चयन किया जाएगा।

आपको बता दें कि जिलाध्यक्ष पद के लिए 45 से 60 वर्ष आयु सीमा निर्धारित की है। छह वर्ष से सक्रिय सदस्य होना चाहिए तथा कोई अनुशासनात्मक कार्यवाही नहीं हुई हो। आपको यह भी बता दें कि प्रदेश के 17 जिलों में भाजपा के जिलाध्‍यक्षों के चुनाव होने हैं। भाजपा के राष्‍ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष ने जिलाध्‍यक्षों के चुनाव को लेकर कडा रुख अपनाया। उन्‍होंने प्रदेश अध्‍यक्ष के चुनाव से पहले सभी जिलाध्‍यक्षों के चुनाव कराने के लिए निर्देश दिए थे। इसके बाद ही प्रदेश पार्टी संगठन हरकत में आया।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular