बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। शहर में निजी बस संचालकों की मनमानी पर अब अंकुश लगने की उम्मीद बंधी है। पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ने इस संबंध में सख्त कदम उठाने के संकेत दिए हैं। आपको बता दें कि शहर में करमीसर फांटा, डूडी पेट्रोल पंप, कोठारी अस्पताल, उरमूल सर्किल, म्युजियम सर्किल, सांगलपुरा, जैन कॉलेज के पास आदि क्षेत्रों में निजी बसें अनाधिकृत रूप से सड़क के बीच खड़ी रहती है। अवैध रूप से बने इन बस अड्डों के कारण आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं।
इस बीच, पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ने कहा है कि राजस्थान पथ परिवहन निगम, निजी बसों के ठहराव के लिए यूनियनों से बैठक कर कार्यवाही करें। गुरुवार को यातायात को लेकर हुई बैठक में उन्होंने कहा कि निर्धारित समय से अधिक समय तक एक जगह खड़ी रहने वाली बसों, निर्धारित रूट से अन्य रूट पर जाने वाली निजी बसों के चालान काटने की कार्यवाही की जाएगी।
शहर में भारी वाहन को रोकने के लिए निषेध क्षेत्रों के प्रवेश क्षेत्र में गडर लगवाएं जाएं। पुलिस की विशेष गश्त दल अवरोध (गडर) की सुरक्षा के साथ भारी वाहनों के अवैध प्रवेश को रोकने के लिए भी कार्यवाही करेगा। उन्होंने सांगलपुरा मार्ग के बीच में आने वाले पोल को हटवाने, दुर्घटना संभावित क्षेत्र में लगे बिजली, टेलीफोन तथा सार्वजनिक रोशनी के खंभों को हटवाने के लिए कार्यवाही की जाए।
बैठक में जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम व पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ने प्रादेशिक परिवहन विभाग के अधिकारियों से कहा कि मार्ग सुरक्षा फंड में बड़ी धनराशि जमा है। उसका समुचित उपयोग करने के लिए रिकवरी व छोटी क्रेन के प्रस्ताव बनाकर भिजवाएं जाएं।
शहर का ट्रैफिक सिस्टम सुधारने के लिए कलक्टर-एसपी ने बनाया ये धांसू प्लान…
बीकानेर पुलिस ने किया अन्तरराज्यीय ए.टी.एम. कार्ड क्लोनिंग गिरोह का पर्दाफाश
कलक्टर ने फिर दी राहत, कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों का शुक्रवार को अवकाश