








बीकानेर abhayindia.com पुलिस कन्ट्रोल रूम के नंबर 100 पर अनावश्यक फोन करके पुलिस की नाक में दम करने वाले युवक को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया।
मामले के अनुसार पूगल के गणेशवाली निवासी भूपतसिंह पुत्र पीरसिंह राजपूत उम्र 26 साल ने पुलिस कन्ट्रोल रूम के नंबर 100 पर बार-बार न केवल कॉल करके पुलिसकर्मियों को परेशान किया, बल्कि अभद्र भाषा भी बोल रहा था। उससे कई बार समझाइश की गई, लेकिन वो नहीं माना। आखिरकार अभय कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर प्रभारी रमेश सर्वटा द्वारा थानाधिकारी पुलिस थाना पूगल को भूपतसिंह के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया। इस पर थानाधिकारी पूगल महावीर न्यौल ने त्वरित कार्यवाही करते हुए भूपतसिंह को गिरफ्तार कर हवालात में दाखिल कर दिया।
बीकानेर लोकसभा सीट : …इसलिए सुरक्षा के लिहाज से कोलायत सबसे क्रिटिकल, तैनात रहेंगे हथियारबंद जवान
चुनाव प्रचार के आखिरी दिन पूर्व सीएम वसुंधरा को इसलिए मिला नोटिस…..





