Saturday, April 20, 2024
Hometrendingपतंगबाजी करते हुए बोले कलक्‍टर- ...तो ऐसे यादगार बन सकता है कल...

पतंगबाजी करते हुए बोले कलक्‍टर- …तो ऐसे यादगार बन सकता है कल का दिन…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com बीकानेर नगर स्थापना दिवस मतदाता जागरुकता महोत्सव रविवार को पतंगोत्सव के साथ संपन्‍न हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी कुमारपाल गौतम ने राव बीकाजी प्रतिमा स्थल पर पतंगऔर चंदाउड़ाकर शत-प्रतिशत मतदान का संदेश दिया।

इस अवसर पर गौतम ने कहा कि नगर का 532वां स्थापना दिवस तथा लोकतंत्र का महात्यौहार सोमवार को एक साथ है। यह शहरवासियों के लिए दोहरी खुशी का दिन है। इस दिन जमकर पतंगबाजी होलेकिन प्रत्येक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए नगर के स्थापना दिवस को यादगार बनाए। उन्होंने कहा कि मतदाता जागरुकता के लिए पिछले दो महीनों में पचास से अधिक गतिविधियां आयोजित की गई हैं। इनके माध्यम से प्रत्येक मतदाता तक पहुंचने का प्रयास किया गया है। अब हमारी जिम्मेदारी है कि हम सभी मतदान करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। 

स्वीप प्रकोष्ठ के सहप्रभारी राजेन्द्र जोशी ने चंदेको खुशहाली का प्रतीक बताया तथा चंदा उड़ाने की परम्परा के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नगर स्थापना दिवस पर तीन दिवसीय महोत्सव आयोजित किया गया। इसके तहत राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय साइकिल धावकों की रैलीवोट मैराथन के बाद पतंगोत्सव मनाया गया। उन्होंने बताया कि मतदाता जागरुकता के लिए मतोत्सवईवीएम-वीवीपैट जागरुकता अभियानसतरंगी सप्ताह का आयोजन हुआ।

पचास वर्ष पुरानी पतंगेंतीन फुट लम्बी चरखी

कार्यक्रम के दौरान चालीस-पचास वर्ष पुरानी पतंगें और तीन फुट लम्बी चरखी विशेष आकर्षण केन्द्र रही। बीकानेर हलचल कम्यूनिकेशन के एस. एन. आचार्यसुंदरलालसत्तू भाईशंकर जोशीपरतारामशिव शर्मादीपक आचार्यअक्षय आचार्य और अनिल बिस्सा सहित अन्य पतंगबाजों ने इन पतंगों का प्रदर्शन किया। इन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं में जीती हुई पतंगे भी दिखाई। आचार्य ने बताया कि संस्था द्वारा पिछले सात वर्षों से अलग-अलग संदेश देती पतंगों का वितरण किया जा रहा है। इसी श्रृंखला मे इस बार मतदान का संदेश लिखी पतंगें वितरित की गईं।

अंगुलियों पर बांधी पगड़ियां

इस अवसर पर संस्कृतिकर्मी कृष्णचंद्र पुरोहित ने जिला निर्वाचन अधिकारी के हाथों की अंगुलियों पर अलग-अलग क्षेत्रों की पगड़ियां बांधी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने इसकी सराहना की। पुरोहित द्वारा मतदान का संदेश लिखे चंदों का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान गौतम ने चंदा उड़ाया तथा वहां मौजूद लोगों द्वारा आकासां में उडे म्हारो चंदोलोकतंत्र रो मांण बधैगीत गाया गया। कार्यक्रम में पूर्व मिस्टर बीकाणा अनिल बोड़ापुखराज हर्षकंवरलाल चौहानविजय कुमार मोदीअभिषेक बोड़ामोहित पुरोहित सहित अन्य रोबीले तथा स्वीप प्रकोष्ठ के पवन खत्रीराकेश सारस्वतभंवरसिंह मौजूद रहे।

पुलिस को ऐसे कर रहा था परेशान, समझाने पर माना नहीं, आखिर धरा गया

बीकानेर लोकसभा सीट : …इसलिए सुरक्षा के लिहाज से कोलायत सबसे क्रिटिकल, तैनात रहेंगे हथियारबंद जवान

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular