नागौर abhayindia.com नागौर जिले के करणू गांव में गत 16 फरवरी को एक मोटरसाइकिल सर्विस सेंटर में दो दलित युवकों के साथ बर्बरतापूर्वक की गई मारपीट एवं अमानवीय व्यवहार के मामले में पांचौड़ी थानाधिकारी राजपाल सिंह पर गाज गिर गई है। थानाधिकारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। उनके स्थान पर शंभुदयाल मीणा को अस्थाई तौर पर थानाधिकारी लगाया गया है।
अजमेर रेंज आईजी हवासिंह घुमरिया ने यह जानकारी मंगलवार को नागौर में पत्रकार वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता दलित युवकों से मारपीट व अमानवीय कृत्य करने वाले सभी आरोपियों को गिरफ्तार करना है। साथ ही उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति इस प्रकार के वीडियो वायरल करने की बजाय पुलिस को बताएं, ताकि समय पर कार्रवाई हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार के वीडियो वायरल करना एक अपराध है।
कोरोना वायरस के डर ने बीकानेर में इस कारोबार को लगा दिया तगड़ा डंक…
इससे पहले आईजी घुमरिया ने सुबह पुलिस लाइन में जवानों की सम्पर्क सभा में कहा कि पुलिस की ड्यूटी में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाए। इसके बाद उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी डॉ. विकास पाठक की उपस्थिति में जिले के थानाधिकारियों, वृत्ताधिकारियों एवं एएसपी की बैठक लेते हुए उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।