नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस 23 राज्यों में फैल चुका है। इस बीच, नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ शाहीन बाग में 15 दिसंबर से जारी प्रदर्शन को खत्म कर दिया है। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को मंगलवार को वहां से हटा दिया। इस दौरान कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। आपको बता दें कि इससे पहले सोमवार को दिल्ली के शाहीन बाग में पंडाल खाली मिले और यहां गिनती के लोग ही नजर आए थे।
दिल्ली दक्षिण पूर्व के डीसीपी आरपी मीणा ने मंगलवार को कहा कि यहां लॉकडाउन के बावजूद लोग सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। पुलिस की ओर से प्रदर्शनकारियों से हटने के लिए कहा, लेकिन वे नहीं माने तो पुलिस ने कार्रवाई की। इसके अलावा कुछ लोगों को गैर कानूनी ढंग से जुटने के लिए हिरासत में भी लिया गया है।
इसी तरह लखनऊ के घंटाघर पर प्रदर्शनकारी महिलाएं सांकेतिक तौर पर अपने दुपट्टे छोड़कर गईं। मुंबई के मोरलैंड रोड पर भी नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ पिछले 50 दिनों से प्रदर्शन चल रहा था। सोमवार को कोरोना संक्रमण के खतरे और लॉकडाउन को देखते हुए इसे भी रद्द कर दिया गया। इधर, यूपी के मुरादाबाद, अलीगढ़ और प्रयागराज समेत 5 शहरों में प्रदर्शन चल रहा है। हालांकि, यहां प्रदर्शनकारियों की संख्या कम है।
राजस्थान : कोरोना के खिलाफ युद्धस्तर पर तैयारी, एक लाख के लिए बेड्स…
बीकानेर : 12 हजार से अधिक भोजन पैकेट का होगा प्रतिदिन वितरण – जिला मजिस्ट्रेट गौतम