







अजमेर Abhayindia.com राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने अजमेर नगर निगम को निर्देश दिए हैं कि अजमेर शहर में चल रहे होटल, गेस्ट हाउस एवं व्यावसायिक परिसरों में संबंधित संपूर्ण जानकारी ऑनलाईन सार्वजनिक की जाए। बजट घोषणा के तहत गांधी भवन लाइब्रेरी को उन्नत और विकसित किया जाए ताकि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थी वहां आकर पढ़ सकें। शहर में नए बनने वाले व्यावसायिक परिसरों को पूर्णता प्रमाण-पत्र के बाद ही बिजली व पानी के स्थायी कनेक्शन जारी किए जाएं।
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने मंगलवार को नगर निगम आयुक्त देशलदान के साथ बैठक कर पिछले दिनों होटल अग्निकांड के बाद की गई कार्यवाही की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि शहर में परकोटे के भीतर और बाहर संचालित होटल, गेस्ट हाउस और व्यावसायिक निर्माणों के सर्वे के निर्देश दिए गए थे। निगम के अधिकारियों ने बताया कि सर्वे पूर्ण कर लिया गया है। सभी भवनों के बारे में पूर्ण जानकारी उपलब्ध हो गई है।
देवनानी ने निर्देश दिए कि आधिकारिक औपचारिकता पूरी करने के बाद इस सर्वे से संबंधित सभी जानकारी ऑनलाईन सार्वजनिक की जाए। इसमें यह बताया जाए कि कौनसा होटल, गेस्ट हाउस, व्यावसायिक निर्माण कहां है, कितनी मंजिल स्वीकृत है, कितनी बनाई गई है, फायर एनओसी, निर्माण स्वीकृति और ट्रेड लाइसेंस है या नहीं? फायर उपकरण कितने पुराने है, उनकी कब जांच की गई आदि सभी जानकारियां सार्वजनिक की जाएं।
देवनानी ने बजट घोषणा के तहत अजमेर में लाइब्रेरी क्रमोन्नयन के लिए निर्देश दिए कि गांधी भवन लाइब्रेरी का विकास किया जाए। इसके लिए गांधी भवन के पीछे भवन व स्कूल को अन्यत्र शिफ्ट किया जाए। भवन का विस्तार किया जाए। लाइब्रेरी में इस तरह निर्माण किया जाए कि महानगरों की लाइब्रेरी की तर्ज पर एक साथ सैकड़ों विद्यार्थी बैठ कर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर सकें। यहां प्रतियोगी परीक्षा की तैयार से संबंधित क्यूबिकल्स, पुस्तकें, बुजुर्गों के लिए वाचनालय व बच्चों में रीडिंग हैबिट डवलप करने के लिए बाल पुस्तकालय आदि की सुविधा हो। नीचे की तरफ पार्किंग भी रखी जाए।
देवनानी ने निर्देशित किया कि अजमेर में नए बनने वाले व्यावसायिक भवनों को बिजली-पानी के कनेक्शन तभी जारी किए जाएं जब उन्हें निगम की ओर से पूर्णता प्रमाण-पत्र जारी कर दिया जाए। इसमें स्वीकृत मंजिलों से ज्यादा निर्माण की प्रवृत्ति पर लगाम लगेगी। निगम इस संबंध में शीघ्र आदेश जारी करेगा। देवनानी ने शहर की सफाई, नालों, सड़कों और स्ट्रीट लाइट आदि व्यवस्था की भी समीक्षा की।
विधानसभा अध्यक्ष ने नगर निगम को निर्देशित किया कि उदयपुर झील की तरह चौपाटी की सुंदरता बनाए रखने के लिए ठेले सड़क के दूसरी तरफ खड़े करवाए जाएं। इन ठेले वालों को लॉटरी से जगह आवंटित की जाए। एक व्यक्ति को एक ठेला लगाने की इजाजत मिले। शहर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने के प्रयासों में सभी सहयोग करें।



