Friday, December 27, 2024
Hometrendingमंत्री ने हाथ जोड़कर कहा- उनकी सिफारिश न करें...

मंत्री ने हाथ जोड़कर कहा- उनकी सिफारिश न करें…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजनीतिक अप्रोच से डॉक्टर्स, नर्सिंगकर्मियों के शहरों में ही जमे रहते हैं, ऐसे में दूरदराज के अस्पतालों में डॉक्टर होते ही नहीं हैं। उनकी सिफारिश न करें।स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री परसादी लाल मीणा ने स्वास्थ्य ​की अनुदान मांगों पर देर रात राजस्‍थान विधानसभा में बहस का जवाब दे रहे थे। मीणा ने कहाबहुत दयनीय हालत है। विधायकों से हाथ जोड़कर प्रार्थना करते हैं कि आप इन चीजों में दबाव मत डालना। आपके अस्पताल में 6 डॉक्टर की पोस्ट है तो सातवां मत मांगना, सातवां तो वहीं जाएगा जहां पोस्ट है। वेतन कहीं से ले रहे हैं, काम कहीं पर कर रहे हैं, यह कहां का तरीका है? बिना पोस्ट अप्रोच से लगे डॉक्टर्स का हमने वेतन भी रोक दिया है।

मीणा ने कहा कि डॉक्टर, नर्स होते हुए भी कई अस्पताल खाली पड़े हैं, अप्रोच से एक ही जगह जमे बैठे हैं। हम खाली पड़े अस्पतालों में डॉक्टर्स एनएम को भेजकर ही रहेंगे। हम तो फकीर हैं भाई, हम मीणाओं का क्या है, किसी की परवाह नहीं है। हम चाहते हैं डॉक्टर की जहां ड्यूटी है, वहां काम करें। मीणा ने कहा कि डेपुटेशन का खेल खत्म करके रहूंगा। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ‘मैंनेपहले दिन ही आकर तय कर लिया था, मैं इस पर रहूं या न रहूं, लेकिन इस डेपुटेशन के सिस्टम को बंद करूंगा। मीणा ने कहा कि मेरे पास एक दिन विराटनगर के विधायक आए और कहा कि मेरे 5 डॉक्टर विराटनगर से सीएमएचओ फर्स्ट ने लगा रखे हैं। हमने जानकारी ली तो 5 नहीं 70 डॉक्टर बैठे थे, हमने तुरंत उन्हें वहां से रिलीव करवाया। हमें पता ही नहीं है और अफसरों ने अपने स्तर पर डेपुटेशन कर रखे हैं। कोई सीएमएचओ, ब्लॉक सीएमएचओ, संभागीय अधिकारी बिना सरकार की जानकारी के किसी डॉक्टर, जीएनएम, एएनएम का डेपुटेशन अपनी मर्जी से करेगा तो 16 सीसी की चार्जशीट दी जाएगी।

उन्‍होंने कहा कि हमारे 2000 तो एएनएम सरप्लस हैं, 1700 सब सेंटर्स पर ताले हैं, हम सबको वापस भेजेंगे। पद पर रहें न रहें इस बात की चिंता नहीं है मुझे। हमें जनता की चिंता है। मैंने ऐसे कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर्स सीएचसी देखी है जहां एक भी डॉक्टर नहीं है, आज 6 सीएचसी ऐसी हैं जहां एक भी डॉक्टर नहीं हैं। 200 प्राइमरी हेल्थ सेंटर्स पीएचसी ऐसी हैं जहां एक भी डॉक्टर नहीं हैं। हमारे यहां सरप्लस बैठे हैं काम है नहीं और वहां अस्पताल खाली पड़े हैं, बहुत बड़ी चिंता है। एएनएम के बिना 1700 सब सेंटर खाली पड़े हैं जबकि एएनएम बहुत भर्ती कर लिए हमने।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular