Tuesday, May 13, 2025
Hometrendingचिकित्‍सा मंत्री ने दो टूक कहा- ...तो सस्‍पेंड होंगे सीएमएचओ और बीसीएमएचओ...

चिकित्‍सा मंत्री ने दो टूक कहा- …तो सस्‍पेंड होंगे सीएमएचओ और बीसीएमएचओ…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com प्रदेश के चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने झोलाछाप डॉक्टर्स के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कहीं भी झोलाछाप डॉक्टरों के इलाज से अगर किसी व्यक्ति की मौत होती है तो उसके लिए सीएमएचओ तथा बीसीएमएचओ की जिम्मेदारी तय कर उनके निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।

आपको बता दें कि चिकित्सा मंत्री लालसोट उपखंड मुख्यालय पर पंचायत समिति के सभागार में आयोजित जनसुनवाई के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि झोलाछाप डॉक्टरों खिलाफ मुकदमे दर्ज करवाने के निर्देश देकर कार्रवाई के लिए कहा गया है। वहीं, दूसरी ओर लालसोट में शहरी क्षेत्र के लोगों को चिकित्सा सुविधाओं का लाभ मिले, इसके लिए केंद्र सरकार को भेजे गए प्रस्ताव को मंजूर कर स्वीकृति दे दी गई है। ऐसे में अब लालसोट तथा मंडावरी में अर्बन पीएचसी खोली जाएगी। मंत्री ने कहा कि सरकार ने चरागाह भूमि में बसे लोगों को 100 वर्ग गज तक का पट्टा दिए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने उपखंड अधिकारी मिथलेश मीणा, तहसीलदार मदनलाल मीणा को सर्वे कराकर चरागाह भूमि में बसे लोगों को नियमानुसार पट्टे देने के निर्देश दिए।

बीकानेर के नयाशहर थाना क्षेत्र में थम नहीं रहा जमीन विवाद, एक और एफआईआर दर्ज

विधायक अमीन का विधानसभा में सामने आया दर्द, बोले- 99 प्रतिशत वोटिंग के बाद भी मुस्लिम को नहीं….

बीकानेर : बाज नहीं आ रहे मिलावटखोर, चाय, दूध व घी के लिए नमूने…

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular