








भरतपुर Abhayindia.com शहर में चिकित्सक डॉ. सुदीप गुप्ता एवं उनकी पत्नी की हत्या के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी अनुज गुर्जर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस को आरोपी अनुज के रविवार सुबह बयाना की तरफ से भरतपुर में अपनी गर्ल फ्रेंड के पास मिलने के लिए आने की सूचना मिली थी। इस पर सीओ शहर सतीश वर्मा के नेतृत्व में टीम ने बीस मोरा सेवर-बयाना मार्ग पर नाकाबंदी की। पुलिस ने एक पब्लिक ट्रांसपोर्ट को रुकवा कर जांच की। जिसमें एक संदिग्ध युवक बैठा दिखा, जिससे पूछताछ करने वह सकपका गया। नाम पूछने पर उसने अनुज गुर्जर पुत्र समन्दर सिंह निवासी सूपा थाना रुदावल बताया। इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
षड्यंत्र में शामिल रहे दो आरोपी दौलत गुर्जर व निर्भान को भी पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार बिश्नोई ने बताया कि आरोपी अनुज गुर्जर की गिरफ्तारी पर 5 हजार रुपए का इनाम रखा गया था।
यह है मामला
आपको बता दें कि गत 28 मई को शहर के अटलबंध इलाके में आरोपी अनुज ने सरेआम चिकित्सक डॉ. सुदीप गुप्ता की कार रुकवा कर हथियार से गोली मारकर डॉ.गुप्ता व उसकी पत्नी की हत्या कर दी थी। इसके बाद अनुज व सह आरोपी महेश बाइक से भाग निकले थे। हत्याकाण्ड की मुख्य वजह डॉक्टर दंपती द्वारा आरोपी अनुज की बहन दीपक व उसके पुत्र शौर्य की आग लगाकर हत्या कर देना था। इसका बदला लेने के लिए उसने हत्याकाण्ड को अंजाम दिया।





