










जयपुर Abhayindia.com वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा की ओर से आयोजित की जाने वाली पीटीईटी आवेदन की अंतिम तिथि में एक बार फिर से बढ़ोत्तरी की गई है। अब आगामी एक मई तक आवेदन किए जा सकेंगे।
वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय में इस बार पीटीईटी में आवेदन की अंतिम तिथि को कई बार बढाया गया है। इस बार एक मई तक बढा दिया है। विश्वविद्यालय के अनुसार पीटीईटी का आयोजन 15 जून को पूरे राज्य में किया जाएगा। वहीं, प्री डीएलएड (पूर्व नाम बीएसटीसी) करने वाले अभ्यर्थियों के लिए एक बार फिर से आवेदन की तिथि बढाई गई है। अब 26 अप्रेल तक आवेदन होंगे। आवेदनों में त्रुटि सुधार 28 अप्रेल तक किए जा सकते हैं। परीक्षा एक जून को आयोजित की जाएगी।





