





बीकानेर abhayindia.com विश्वविख्यात श्रीकरणी माता मंदिर के निजी प्रन्यास व करणी वंशज देपावत समाज की संयुक्त अहम बैठक में आज पूरे विश्व मे तेजी से फैल रहे कोरोना की रोकथाम के लिए महत्वपूर्ण योगदान के लिए ऐतिहासिक निर्णय लिया गया।
ऐतिहासिक निर्णय की जानकारी देते हुए प्रन्यास सचिव मोहन दान बारठ ने बताया कि 20 मार्च दोपहर एक बजे से दर्शनार्थियों के मन्दिर प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। यह रोक आगामी आदेश तक जारी रहेगी। साथ ही पौराणिक नेहड़ी जी मन्दिर व तेमड़ा राय मन्दिर में भी यह रोक जारी रहेगी। मन्दिर में विधिवत पूजन का दौर आमदिन की तरह सामान्य जारी रहेगा।

बारठ ने बताया कि इस दौरान विश्वभर के करणी भक्त घर बैठे यूट्यूब पर माँ करणी की लाइव आरती के दर्शन का लाभ ले सकेंगे। बारठ ने सभी भक्तों व आमजन से सहयोग की अपील की है। इधर, बीकानेर शहर के नगर सेठ श्रीलक्ष्मीनाथजी मंदिर में भी दर्शनों की सुविधा आज सुबह से बंद कर दी गई है। मंदिर के पुजारी के अनुसार, प्रशासन के निर्देशों की पालना में 31 मार्च तक मंदिर का मुख्य गेट बंद रहेगा। प्रशासन की आदेशों की पालना में देवस्थान विभाग के अधीन आने वाले 76 मंदिरों के अलावा अन्य मंदिर भी शामिल है।
रिपोर्ट : लक्ष्मीकांत शर्मा, देशनोक
बीकेईएसएल का कमाल : पैसा जमा, इसके बाद भी काट दिए कनेक्शन, अब मचा बवाल…





