Sunday, April 6, 2025
Hometrendingकोरोना का कहर : करणीमाता मन्दिर प्रन्यास का ऐतिहासिक निर्णय, लक्ष्‍मीनाथ मंदिर...

कोरोना का कहर : करणीमाता मन्दिर प्रन्यास का ऐतिहासिक निर्णय, लक्ष्‍मीनाथ मंदिर…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com विश्वविख्यात श्रीकरणी माता मंदिर के निजी प्रन्यास व करणी वंशज देपावत समाज की संयुक्त अहम बैठक में आज पूरे विश्व मे तेजी से फैल रहे कोरोना की रोकथाम के लिए महत्वपूर्ण योगदान के लिए ऐतिहासिक निर्णय लिया गया।

ऐतिहासिक निर्णय की जानकारी देते हुए प्रन्यास सचिव मोहन दान बारठ ने बताया कि 20 मार्च दोपहर एक बजे से दर्शनार्थियों के मन्दिर प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। यह रोक आगामी आदेश तक जारी रहेगी। साथ ही पौराणिक नेहड़ी जी मन्दिर व तेमड़ा राय मन्दिर में भी यह रोक जारी रहेगी। मन्दिर में विधिवत पूजन का दौर आमदिन की तरह सामान्य जारी रहेगा।

Lakshminathji Temple Bikaner
Lakshminathji Temple Bikaner

बारठ ने बताया कि इस दौरान विश्वभर के करणी भक्त घर बैठे यूट्यूब पर माँ करणी की लाइव आरती के दर्शन का लाभ ले सकेंगे। बारठ ने सभी भक्तों व आमजन से सहयोग की अपील की है। इधर, बीकानेर शहर के नगर सेठ श्रीलक्ष्‍मीनाथजी मंदिर में भी दर्शनों की सुविधा आज सुबह से बंद कर दी गई है। मंदिर के पुजारी के अनुसार, प्रशासन के निर्देशों की पालना में 31 मार्च तक मंदिर का मुख्‍य गेट बंद रहेगा। प्रशासन की आदेशों की पालना में देवस्‍थान विभाग के अधीन आने वाले 76 मंदिरों के अलावा अन्‍य मंदिर भी शामिल है।

रिपोर्ट : लक्ष्‍मीकांत शर्मा, देशनोक

बीकेईएसएल का कमाल : पैसा जमा, इसके बाद भी काट दिए कनेक्‍शन, अब मचा बवाल…

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular