










नाल/बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। नाल के सिविल एयरपोर्ट परिसर में रविवार को रोटरी क्लब के सहयोग से उत्साह के साथ पौधारोपण किया गया। एयर पोर्ट निदेशक राधेश्याम मीणा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब के अन्य पदाधिकारियों ने फलदार व फूलों के पौधे परिसर में लगाए।
इस अवसर पर एयर पोर्ट के चीफ एवीयन्स सुरक्षा अधिकारी हिमांशु शर्मा ने कहा कि लगाए गए पौधों की देखभाल एयर पोर्ट पर तैनात आरएसी के जवान करेंगे। कार्यक्रम में एयर पोर्ट निदेशक राधेश्याम मीणा ने कहा कि वृक्षों से पर्यावरण संतुलित रहता है। इनसे हमें छाया व ओर अन्य उपजाऊ लकड़ी मिलती हैं। हमें इन्हें लगाने के साथ-साथ इनको रोजाना खाद व पानी के साथ देखभाल कर इसे बड़ा होने तक इनका संवद्र्धन करना चाहिए।
कार्यक्रम में एयर पोर्ट के वरिष्ठ प्रबन्धक सौरभ भारद्वाज, मैनेजर रामगोपाल सिंह, मैनेजर अनिता मीणा, नाल पंचायत के पूर्व वार्ड पंच ओमप्रकाश सोनी सहित अनेक अधिकारियों व कर्मचारियों ने एक-एक पौधा लगाकर उनमें खाद व पानी दिया।
मेडिकोज ने श्रमदान कर दिया स्वच्छता का संदेश
बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज स्वच्छता जागरूकता समिति के बैनर तले लगातार तीसरे सप्ताह प्रत्येक सप्ताह, एक दिन, एक घंटा सफाई अभियान के तहत मेडिकोज ने लगन के साथ मेडिकल कॉलेज भवन में एनाटॉमी विभाग तथा फीजियोलोजी विभाग के गार्डन में सफाई कर श्रमदान किया। सफाई अभियान की शुरुआत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनाटॉमी विभाग के प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष डॉ. मोहन सिंह पंवार ने स्वयं श्रमदान करके की।
समिति के सदस्य डॉ. सुनील हर्ष ने बताया कि कॉलेज में भविष्य के संभावित वृक्षारोपण अभियान को देखते हुए सफाई की गई है। इस अवसर पर डॉ. राकेश मणि, डॉ. देवड़ा, डॉ. प्रमोद, डॉ. नीतू सिंह, योगेश जाखड़, लैब टेक्निशियन मोहन व्यास, कमलेश व्यास, छत्रपति आदि ने अभियान में भागीदारी निभाई।
व्यापारियों ने एसपी से कहा- शहर की यातायात व्यवस्था की लो खबर…





