Tuesday, May 7, 2024
Homeराजस्थानमहिला कर्मचारियों को सरकार ने दी यह सौगात

महिला कर्मचारियों को सरकार ने दी यह सौगात

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। अब चुनावी साल के चलते राज्य सरकार को अपनी पुरानी घोषणाएं याद आने लगी है। इसी क्रम में राज्य सरकार ने प्रदेश की महिला कर्मचारियों को खुश करने का प्रयास करते हुए उन्हें 2 साल यानी 730 दिन के चाइल्ड केयर लीव की सौगात दी है। इस संबंध में वित्त विभाग की ओर से मंगलवार को आदेश जारी करते हुए चाइल्ड केयर लीव (सीसीएल) प्रावधान को लागू कर दिया है।

सूत्रों के अनुसार वित्त विभाग ने राज्यपाल की मंजूरी के बाद इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। सरकार ने सीसीएल के लिए छठे वेतन आयोग की सिफारिशों को इसका आधार बनाया है। सरकार ने इसके तहत महिला कर्मचारियों को अपने बच्चे के वयस्क होने तक 730 दिन चाइल्ड केयर लीव लेने की छूट दी है। जिन महिला कर्मचारियों के बच्चों की उम्र 18 साल से अधिक हो चुकी हैं उन महिलाओं को इसका लाभ नहीं मिल सकेगा।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार में महिलाकर्मियों को छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के साथ ही चाइल्ड केयर लीव मिलनी शुरू हो चुकी हैं। इसी तर्ज पर राजस्थान में वसुंधरा सरकार ने भी अब चाइल्ड केयर लीव की सिफारिशों को लागू किया है। वसुंधरा राजे ने 2015 में महिला कर्मचारियों के लिए चाइल्ड केयर लीव दिए जाने की घोषणा की थी। इस साल राजे ने चाइल्ड केयर लीव की समय सीमा 2 साल अधिकतम करने का ऐलान किया था।

प्लास्टिक कैरी बैग्स की रोकथाम के लिए विशेष अभियान शुरू

जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। जिला प्रशासन के निर्देश पर जयपुर जिले में प्लास्टिक कैरी बैग्स की रोकथाम के लिए सोमवार से आरम्भ हुए विशेष अभियान में नगरपालिका क्षेत्रों में 362.5 किलोग्राम प्लास्टिक कैरी बैग्स जब्त किया गया। इस दौरान विभिन्न दुकानदारों एवं विक्रेताओं से करीब 5 हजार रुपये की राशि भी जुर्माने के तौर पर वसूल की गई। जिला कलक्टर सिद्धार्थ महाजन ने सभी अधिशाषी अधिकारियों को क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों एवं क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के अधिकारियों के साथ इस अभियान में प्लास्टिक कैरी बैग्स की रोकथाम के लिए सघन कार्यवाही सतत रूप से संचालित करने के निर्देश दिये है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular