Thursday, January 16, 2025
Homeखेलइस 'गोल्डन ब्वॉय' पहलवान ने 'अटलजी' को समर्पित किया गोल्ड मैडल

इस ‘गोल्डन ब्वॉय’ पहलवान ने ‘अटलजी’ को समर्पित किया गोल्ड मैडल

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
bajrag poonia
bajrag poonia

जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। इंडोनेशिया के जकार्ता में आयोजित 18वें एशियन खेलों में भारत के लिए पुरूषों के 65 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मैडल जीतने वाले हरियाणा के गोल्डन ब्वॉय पहलवान बजरंग पूनिया ने अपना गोल्ड मैडल पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित किया है। का। पहलवान पूनिया ने दैनिक नवज्योति को दिए साक्षात्कार में कहा कि मैं गोल्ड मैडल वाजपेयीजी को समर्पित करता हूं।

उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार खेल को बहुत प्रोत्साहन देने के साथ ही खिलाडिय़ों को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करती है, ताकि राज्य और देश का नाम रोशन हो। अब देखने में आ रहा है कि यूथ भी पहलवानी में रूचि लेने लगा है। यहां पहलवानी में कोचिंग देने के लिए कई अच्छे कोच हैं। यहीं कारण है कि हरियाणा में तेजी से हर खेलों में प्रतिभाएं सामने आ रही है।

बजरंग ने पहलवानी में कॅरियर बनाने वाले यूथ को संदेश देते हुए कहा कि अगर इस खेल में करिअर बनाना है तो बस ये ध्यान रखें कि अच्छा प्रदर्शन करना है। जी-जान से इस खेल के प्रति समर्पित हो जाए। पहलवानी में ताकत के साथ दिमाग का भी बेहतर उपयोग करने से सामने वाले खिलाड़ी पर हावी होकर उसे हराया जा सकता है।

शादी….2020 के बाद सोचूंगा

बजरंग पूनिया ने कहा कि अभी 2020 में होने वाले खेलों पर फोकस है। कोशिश रहेगी कि आगे भी भारत के लिए गोल्ड मैडल जीतूं। शादी की बात पर पूनिया ने कहा कि अभी पहलवानी में और अच्छा प्रदर्शन करना है साथ ही आगे होने वाली प्रतियोगिताओं में फोकस करना है। इसलिए 2020 के बाद ही शादी के बारे में सोचूंगा। सुबह-शाम प्रेक्टिस करता हूं। कोच की बताई डाइट लेता हूं।

गलती की नहीं कोई गुंजाइश

पूनिया ने कहा कि पहलवानी में प्रेक्टिस के दौरान अगर कोई गलती होती है तो उसे सुधारने के लिए दूसरा मौका मिलता है, लेकिन अन्तरराष्ट्रीय स्तर में मुकाबले के दौरान गलती की कोई गुंजाइश नहीं रहती। फाइनल मुकाबले में बस मुझे अपने अपोजिट खिलाड़ी को हराना था। इस दौरान एक ही जुनून सवार था कि अपने देश के लिए गोल्ड जीतना है। इसी का नतीजा है कि फाइनल मुकाबले में जापान के पहलवान तकातानी डियाची को हराकर जीत दर्ज की।

अटलजी पैदल जाते थे संसद, जानिये उनसे जुड़ी दिलचस्प बातें…

सीएम का ऐलान- पोकरण में बनेगा ‘अटल शक्ति स्थल’

मोतीलाल वोरा से जानिये अटलजी से जुड़े ये दिलचस्प किस्से…

जनता पार्टी टूटी तो अटलजी ने लिखा- गीत नहीं गाता हूं, भाजपा बनी तो लिखा- गीत नया गाता हूं

 

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular