Monday, January 27, 2025
Hometrendingबीकानेर में सक्रिय इस गैंग ने फैलाई दहशत, वृद्धा से लूट के...

बीकानेर में सक्रिय इस गैंग ने फैलाई दहशत, वृद्धा से लूट के बाद पुलिस जुटी तलाश में

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। शिवबाड़ी से आगे वैशालीपुरम कॉलोनी के एक मकान में मगलवार देर शाम बुजुर्ग महिला पर कातिलाना हमला कर आलमारी में रखी पांच लाख रुपए की नगदी ले जाने वाले संदिग्ध युवक-युवती की तलाश में जुटी व्यास कॉलोनी पुलिस रातभर से दौड़ धूप में जुटी है, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस के अनुसार 20-22 साल की युवती ने सलवार सूट पहन रखा है, जबकि 30-35 साल के युवक ने जींस और जैकेट पहन रखी है। दोनों का हुलिया पता लगाने के लिये पुलिस मौका स्थल के आसपास घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले, लेकिन दोनों के कोई फुटेज नहीं मिले।

बताया जाता है कि दंपती से दिखने वाले दोनों युवक-युवती इलाके में पैदल ही घूम रहे थे, जो देर शाम वैशालीपुरम कॉलोनी में रहने वाले रघुनाथराम चौधरी के मकान में  साठ वर्षीय बुजुर्गा धापूदेवी के ऊपर लाठी और धारदार हथियार से हमला कर आलमारी में रखें पांच लाख रूपये की नगदी उड़ा ले गये। हमले में चोटिल हुई धापू देवी बेहोश हो गई, जिसे आस पड़ोस के लोगों ने देर रात पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया। पीडि़ता के गले और हाथ पर धारदार हथियार की चोट का निशान है, जबकि सिर पर डंडे की गंभीर चोट लगी हुई है। पीडि़ता की हालात गंभीर होने के कारण पुलिस उसके बयान नहीं दर्ज कर पाई है।

वारदात की खबर मिले के बाद अलर्ट हुई व्यास कॉलोनी पुलिस देर रात तक संदिग्ध युवक-युवती की तलाश में जुटे रहे। रेलवे स्टेशन, अस्पताल, बस स्टेण्ड समेत होटलों में उनकी सघन रूप से तलाशी की, लेकिन दोनों का कोई सुराग नहीं लगा। व्यास कॉलोनी थाना प्रभारी गोविन्द सिंह चारण ने बताया कि वारदात के संबंध में घायल बुजुर्ग महिला के पति रूघनाथ राम चौधरी की रिपोर्ट पर अज्ञात युवक-युवती के खिलाफ संगीन धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।

यूं दिया वारदात को अंजाम

रूघनाथराम चौधरी ने पुलिस को दिये बयानों में बताया कि मंगलवार रात करीब 8.30 बजे वैशालीपुरम कॉलोनी निवासी मेरी विवाहिता धापू देवी घर में अकेली थीं। इस दौरान युवक-युवती वहां पहुंचे युवती ने धापू देवी मदद मांगते हुए गुहार लगाई कि मेरा पेट दर्द कर रहा है कोई टेबलेट हो तो देना, बातों-बातों में दोनों मकान के अंदर आ गये और धापू देवी को बातों में उलझा लिया और थोड़ी ही देर में युवक ने वृद्धा के सिर में डंडा मारा। फिर उस पर चाकू और डंडे से ताबड़तोड़ हमलाकर लहूलुहान कर दिया। गले से उसका मंगलसूत्र तोड़ लिया। आलमारी में रखे करीब 5 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए। करीब 9 बजे रघुनाथराम घर पहुंचे तो धापू देवी दरवाजे के पास बेहोश मिली।

आतंकवाद पसंद पाक को अमेरिका ने दिया तगड़ा झटका, अब वीजा…

पाक ने सीजफायर का फिर किया उल्लंघन, रात से तड़के तक चली गोलीबारी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular