बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। नए साल का पहला सूर्यग्रहण रविवार 6 जनवरी को होगा। ज्योतिषाचार्यो की मानें तो पहला ग्रहण रविवार सुबह 5 बजे से शुरू होगा तथा ये सुबह 9 बजकर 18 मिनट तक रहेगा। हर वो व्यक्ति जिसके ऊपर सूर्य का असर बेहतर या खराब होता है, उनको इस ग्रहण का असर पड़ेगा। इस समय सूर्य मकर राशि में चल रहा है। इसको समझने के लिए इस तरह जाने की मकर राशि पर आए हुए ग्रहण से इस राशि वालों का क्रोध अगले 40 दिन तक ऊंचे आसमान पर रहेगा।
इसी प्रकार सूर्य सिंह राशि का स्वामी है व मेष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, वृश्चिक, धनु, मीन राशि का सबसे बेहतर मित्र है। इन राशि वालों को आंशिक परेशानी होगी। इसके अलावा मकर राशि व कुंभ राशि वालों को इस ग्रहण से सबसे अधिक लाभ होगा। ये भी सही है कि अगर वे क्रोध करेंगे तो स्वयं का बना हुआ कार्य खराब करेंगे। ज्योतिषाचार्यो ने सलाह दी है कि बेहतर है कि क्रोध से दूर रहकर भगवान भेलेनाथ की आराधना की जाए। शेष सभी वे राशि जिनको इस से नुकसान होना है वे हनुमानजी की आराधना करें तो लाभ होगा। ज्योतिषाचार्यो के अनुसार ग्रहण के समय मंदिर के कपाट भी बंद रहते हैं। घर के मंदिर के भी पर्दे गिरा दें। ग्रहण के बाद मंदिर की मूर्ति को गंगा जल से धोएं। स्नान आदि करके अन्न व वस्त्र का दान करें।
बिजली मीटरों की जांच कराने के लिए ऊर्जा मत्री से मिले व्यापारी, कहा- हालत हो रही…
बीकानेर : ‘कमाऊ’ विभाग भी ‘लक्ष्य’ से पिछड़े, खड़ा हो गया ये संकट…