Saturday, April 20, 2024
Hometrendingबीकानेर : नाबालिगा 'ऑनलाइन बुलावे' पर पहुंच गई दिल्ली, पकड़ लाई पुलिस...

बीकानेर : नाबालिगा ‘ऑनलाइन बुलावे’ पर पहुंच गई दिल्ली, पकड़ लाई पुलिस…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। शहर की दर्जियों की गुवाड़ से पिछले सप्ताह संदिग्ध हालातों में लापता हुई नाबालिग लड़की को कोतवाली पुलिस राजधानी दिल्ली से दस्तयाब कर ले आई है। पुलिस से मिली जानकारी अपनी महिला फेसबुक फ्रेण्ड के ऑनलाइन बुलावे पर दिल्ली पहुंची नाबालिगा किसी जॉब की उम्मीद में वहां पहुंची थी। इसकी सूचना मिलने के बाद गुरूवार की शाम दिल्ली पहुंची कोतवाली पुलिस ने नाबालिगा को उसकी फेसबुक फ्रेण्ड के घर से दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

जानकारी में रहे कि दर्जियों की गुवाड़ निवासी मुकेश सोलंकी की 17 वर्षीय लड़की विगत 28 दिसम्बर की सुबह बिना बताये ही घर से निकल गई थी। बताया जाता है कि अल सुबह घर से निकलने के बाद वह रेलवे स्टेशन से दिल्ली जाने वाली ट्रेन में सवार हो गई और अपनी फेसबुक फ्रेण्ड के बताये ठिकाने पर पहुंच गई। फेसबुक फ्रेण्ड को उसने बताया कि मैं अपने परिजनों की रजामंदी से यहां आई हूं। इसकी तस्दीक करने के लिये फेसबुक फ्रेण्ड ने मोबाईल पर उसके परिजनों से संपर्क किया तो पता चला कि नाबालिगा बिना बताये घर से निकली हुई है। फिलहाल नाबालिगा के सुरक्षित रूप से घर पहुंचने पर उसके परिजनों में प्रसन्नता है। परिजनों ने बालिका को सुरक्षित रूप से दस्तयाब करने पर पुलिस का आभार जताया है।

मनीषा का नहीं लगा कोई सुराग

शहर के दर्जियों की गुवाड़ से लापता हुई नाबालिगा तो सुरक्षित ढंग से घर पहुंच गई लेकिन अभी दो दिन पहले जिले के छत्तरगढ पुलिस थाना क्षेत्र से संदिग्ध हालातों में लापता हुई मनीषा का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस और परिजन दिन-रात सरगर्मी से उसकी तलाश में जुटे हुए है। मनीषा का पता लगाने के लिये समूची रैंज के पुलिस थानों में मैसेज करवाया गया है।

जानकारी में रहे कि छत्तरगढ़़ तहसील क्षेत्र के गांव राझेवाली निवासी मनीषा (18) पुत्री नागरमल जाति ब्राह्मण गत दिन गुरुवार की रात को बिना बताए कही चली गई है। परिजनों ने बताया कि मनीषा दिमागी तौर पर थोड़ी मंदबुद्धि जो अपना बुरा भला नहीं समझती। अमूमन वह घर में रहती थी, लेकिन गुरूवार की रात वह बिना बताये निकल गई। छत्तरगढ़ थाना प्रभारी संदीप विश्रोई ने बताया कि मनीषा का पता लगाने के लिये विशेष पुलिस टीम सरगर्मी से जुटी हुई है।

…तो इसलिए वसुंधरा राजे नहीं बनेगी नेता प्रतिपक्ष!

बीकानेर : ‘कमाऊ’ विभाग भी ‘लक्ष्य’ से पिछड़े, खड़ा हो गया ये संकट…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular