








जयपुर Abhayindia.com तेज गर्मी का पर्याय माने जाने वाले नौतपा की आज से शुरूआत हो गई है। इसके पहले ही दिन गर्मी के तेवर तीखे है। नौ दिन की अवधि में सूर्य और पृथ्वी के बीच की दूरी काफी कम हो जाएगी। इससे सूर्यदेव की तपिश काफी ज्यादा महसूस होगी। यदि नौतपा के सभी दिन में भीषण गर्मी रहे तो यह अच्छी बारिश का संकेत होता है। इस बीच, मौसम विभाग का ताजा अपडेट आया है। इसके अनुसार, प्रदेश में हीटवेव का असर अगले चार दिन रहेगा। 28 मई के बाद गर्मी के तेवर ढीले होंगे।
बहरहाल, शुक्रवार को प्रदेश के 14 शहरों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा। सबसे ज्यादा गर्म फलोदी रहा जहां तापमाप 49 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। आपको बता दें कि यह तापमान शुक्रवार को देश में सबसे अधिक था। वहीं, बाड़मेर में 48.2 और जैसलमेर में 48.3 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।





