बीकानेर abhayindia.com रानी बाजार इलाके में बंगाली मंदिर के पीछे रविवार की रात मामूली विवाद के बाद हथियारों से लैस होकर आये बदमाशों ने घर में घुसकर हमला कर दिया और क्षेत्र में जमकर दशहत फैलाई। इससे माहौल गर्मा गया और साम्प्रदायिक उन्माद भड़कने की आंशका के चलते पुलिस को भारी जाब्ते के साथ मौके पर मोर्चा संभालना पड़ा। हमलेबाजी में एक ही परिवार के तीन–चार जने चोटिल हो गये और घर की महिलाएं–बच्चे भी आहत हुए है। लोगों ने बताया कि बाईकों पर सवार होकर आये हमलावारों ने बीच–बचाव करने आये लोगों से भी मारपीट की। बताया जाता है कि अगर समय रहते कोटगेट पुलिस नहीं पहुंचती तो मौके पर हालात ज्यादा बिगड़ जाते, क्योंकि युवकों की हमलेबाजी से आहत होकर दूसरे पक्ष के लोगों ने सामना करने की तैयारी कर ली थी।
बताया जाता है कि पुलिस के पहुंचने से पहले ही हमलावार भाग छूटे, उनकी एक बाईक मौके पर छूट गई जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। पुलिस के अनुसार बंगाली मंदिर के पीछे एक शादी समारोह में शामिल होने आ रहे बाईक पर सवार दो युवकों की सामने की तरफ से बाईक पर आ रहे स्थानीय युवकों से साईड के विवाद को लेकर बोलचाल और मारपीट हो गई। इसके बाद बाईकों पर लाठियों, सरियों और धारदार हथियारों से लैस होकर आये समुदाय विशेष के आठ दस युवकों ने जालूराम विश्रोई के घर में घुसकर हथियारों से हमला कर दिया। अचानक हुई हमलेबाजी से घर परिवार के लोगों में हाहाकार सा मचा गया। बताया जाता है कि हमलेबाजी में जालूराम परिवार के तीन चार जने चोटिल हो गये। उनके घर में हाहाकार सुनकर आस पड़ोस के लोग भी मौके पर आये तो बदमाशों ने उनके साथ भी मारपीट की और पुलिस आने की भनक लगने के बाद भाग छूटे। हमलावरों की एक बाईक मौके पर छूट गई जिसे पुलिस ने कब्जे ले लिया। थानाप्रभारी धरम पूनिया ने बताया कि विवाद का मूल कारण वाहन की टक्कर को लेकर था।
जालूराम विश्रोई के परिवार में हमलेबाजी की इस घटना से इलाके के लोगों का आक्रोश भड़क गया और मौके पर माहौल संवेदनशील होने की सूचना मिलने के बाद सीओ सिटी सुभाष शर्मा, सीआई कोटगेट धर्म पूनिया जाब्ता लेकर पहुंच गये और एहतियात के तौर पर नया शहर सीआई ईश्वर प्रसाद जांगिड़ तथा कोतवाली एसएचओ राजकुमार को जाब्ता लेकर बुला लिया। इसके अलावा आरएसी भी तैनात कर दी गई। संवेदनशील माहौल के पुलिस छावनी में तब्दील हुई इलाके के लोग पूरी रात दशहत में रहे। लोगों ने बताया कि एक–दो बार पहले भी इन बदमाशों ने इलाके में दशहत फैलाई थी। सीओ सिटी सुभाष शर्मा ने बताया कि रात को समझाईश के बाद माहौल शांत हो गया लेकिन ऐहतियात के तौर पर इलाके में पुलिस और आरएसी का जाब्ता तैनात किया गया है।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
बंगाली मंदिर के पीछे हुई हमलेबाजी और उन्माद की घटना के संबंध में कोटगेट पुलिस ने 60 वर्षीय जालूराम विश्रोई ने रिपोर्ट पर इरफान, जुबनेर खां, हैदर, बाबर, लियाकत अली समेत सात–आठ अन्य जनों के खिलाफ घर में घुसकर परिवार के लोगों पर हमलेबाजी तथा महिला के गले से सोने की चैन तोड़ ले जाने का केस दर्ज किया है। जालूराम ने रिपोर्ट में बताया कि रात करीब सवा दस बजे हम घर परिवार के लोग टीवी पर भारत–पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच देख रहे थे, तभी लाठिया, सरिये और धारदार हथियारों से लैश होकर घर में घुसे आरोपियों ने हमलाकर दिया। पुलिस के अनुसार हमलेबाजी में जालूराम और उसके लड़के सहीराम समेत तीन जनों के चोटें आई है। सीओ सिटी सुभाष शर्मा ने बताया कि वारदात में लिप्त मुलजिमों की गिरफ्तारी के लिये उनके घरों और ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। फिलहाल एक भी हमलावार पुलिस के हत्थे नहीं चढा है।
आग की तरह फैल गई अफवाह
रानी बाजार इलाके में बंगाली मंदिर के पीछे मामूली विवाद के बाद घर में घुसकर हमलेबाजी की इस वारदात को लेकर सोशल मीडिया पर आग की तरफ फैली अफवाहों के कारण माहौल ज्यादा संवेदनशील हो गया। अफवाह फैली थी कि क्रिकेट मैच में भारत के हाथों पाकिस्तान की करारी हार से आक्रोशित समुदाय विशेष के लोगों ने रानी बाजार में उन्माद फैला दिया और घरों में घुसकर लोगों पर हमला कर रहे है। इसकेअलावा मौके पर फायरिंग की अफवाह भी आग की तरह फैली हुई थी। जबकि स्थानीय लोगों का कहना था कि एक बार तो माहौल संवेदनशील हो गया था और दोनों पक्षों के लोग आमने–सामने हो गये थे लेकिन पुलिस ने माहौल को नियंत्रण में कर लिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बंगाली मंदिर के पीछे जालूराम विश्नोई के घर में घुसकर हमलेबाजी की वारदात में नामजद मुलजिम हैदर, बाबर और लियाकत अली वगैरहा आदतन अपराधी है, इनके खिलाफ कई पुलिस थानों में अपराधिक केस दर्ज है
गहलोत सरकार के ये मंत्री अफसरों पर भड़के, बोले- ये कंपनियां हमारी घर जंवाई नहीं…
अंतरराष्ट्रीय भारतीय संस्कृति सम्मेलन में भाग लेने इटली-स्पेन जाएंगे पत्रकार अग्रवाल